वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : शॉट पुट में तेजिंदर के हाथ लगी निराशा, टूनार्मेंट से बाहर

World Athletics Championship: Tejinders disappointment, out of tournament
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : शॉट पुट में तेजिंदर के हाथ लगी निराशा, टूनार्मेंट से बाहर
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : शॉट पुट में तेजिंदर के हाथ लगी निराशा, टूनार्मेंट से बाहर

डिजिटल डेस्क, दोहा (कतर)। पदक के दावेदार माने जा रहे भारत के तेजिंदर पाल सिंह तूर को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गुरूवार को पुरुषों के शॉट पुट स्पर्धा में निराशा हाथ लगी और वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। पिछले साल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले तेजिंदर को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन में आठवें पायदान से ही संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा मे भाग ले रहे कुल 34 खिलाड़ियों में वह 18वें नंबर पर रहे।

तेजिंदर ने मुकाबले की दमदार शुरूआत की और पहले प्रयास में 20.43 मीटर थ्रो किया। हालांकि, दूसरे प्रयास में वह असफल रहे और उनके थ्रो को अमान्य करार दिया गया।भारतीय खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए तीसरे थ्रो में 20.9 मीटर की दूरी प्राप्त करनी थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और 19.55 मीटर की थ्रो के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अबतक तक भारत के हिस्से सिर्फ एक पदक है, वो भी कांस्य जो 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लम्बी कूद में दिलाया था।

 

Created On :   4 Oct 2019 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story