दुनिया के 11वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी पाव्लुचेंकोवा कोरोना पॉजिटिव

World number 11 tennis player Pavlyuchenkova Corona positive
दुनिया के 11वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी पाव्लुचेंकोवा कोरोना पॉजिटिव
कोविड-19 दुनिया के 11वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी पाव्लुचेंकोवा कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • इससे पहले
  • चोट के कारण डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए थे

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। वर्ल्ड नंबर 11 और फ्रेंच ओपन 2021 की फाइनलिस्ट अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया ओपन में भाग लेने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं, जिससे उनको क्वोरंटीन में रहने की सलाह दी गई है। पाव्लुचेंकोवा ने सोशल मीडिया पर कहा, आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने पूरी तरह से वैक्सीन ली थी और दुबई में सीजन की शुरुआत की तैयारी कर रही थी।

लेकिन अब मैं अभी क्वोरंटीन में हूं और डॉक्टरों की देखरेख में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। अब मैं कोर्ट पर तभी वापस आऊंगी जब पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी। रोलैंड गैरोस में जून में अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाली पाव्लुचेंकोवा अब करियर के उच्चतम रैंकिंग में 11वें स्थान पर है।

उन्होंने नवंबर में बिली जीन कप, पूर्व में फेड कप में रूस का नेतृत्व किया और अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में रूस के लिए मिश्रित युगल में एंड्री रुबलेव के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले, चोट के कारण डोमिनिक थिएम ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए थे।

आईएएनएस

Created On :   30 Dec 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story