विश्व महिला मुक्केबाजी : मंजू रानी क्वार्टर फाइनल में (लीड-1, इंट्रो में संशोधन के साथ)
उलान उदे (रूस), 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की मंजू रानी ने सोमवार को वेनेजुएला की सिडोना रोजस टोयनिस को मात देते हुए विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
48 किलोग्राम भारवर्ग में छठी सीड मंजू ने दूसरे दौर के मैच में शुरुआती दबदबे को कायम रखते हुए सिडोना को 5-0 से मात दी।
मंजू को पहले दौर में बाई मिली थी। इस मौका का फायदा उठाते हुए उन्होंने दूसरे दौर में दमदार प्रदर्शन किया और तीसरे दौर में जगह बनाई।
मंजू ने इंतजार करने की नीति अपनाई। उनकी कोशिश थी कि सिडोना उनके द्वारा बनाई गई दूरी को कम कर आक्रमण करें। वह अपनी रणनीति में सफल भी रहीं और जब सिडोना ने अंदर आकर आक्रमण किया मंजू ने अपने फुटवर्क और फुर्ती का बेहतरीन इस्तेमाल कर उनके पंचों को जाया जाने दिया और मौका मिलते ही काउंटर पंच पर अंक बटोरे।
शुरुआत में मंजू ज्यादा चहलकदम नहीं कर रहीं थीं, लेकिन मौका पाते ही उन्होंने अपने आफ को अच्छी तरह शिफ्ट किया जिसका फायदा उन्हें मिला।
तीसरे राउंड में मंजू ने शुरुआती मिनटों में यह नीति अपनाई लेकिन अंत में वह करीब जाकर सिडोना पर पंच बरसाने लगीं। उनके कई पंच सही जगह लगे और उनके हिस्से जीत आई।
Created On :   7 Oct 2019 5:30 PM IST