- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Yuvraj singh have too difficult for the selection in india team
दैनिक भास्कर हिंदी: युवराज सिंह की वापसी नामुमकिन, टॉप-75 खिलाड़ियों की लिस्ट से भी बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खत्म हो गया है? कम से कम राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के लिए चुनी गई टीम से उनको बाहर रखकर तो इसी तरफ इशारा किया है। चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि शीर्ष 15 क्रिकेटर श्रीलंका दौरे पर गए थे और उनका ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बने रहना लगभग तय है। इसके बाद 45 क्रिकेटर इस समय चल रही दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। श्रीलंका गए 15 और दिलीप ट्रॉफी खेल रहे 45 क्रिकेटर मिलकर देश के शीर्ष 60 क्रिकेटर होते हैं।
इसके बाद BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 सितंबर से शुरू होने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड एकादश की 14 सदस्यीय टीम में भी सिक्सर किंग युवराज सिंह को नजरअंदाज कर दिया। पंजाब के बल्लेबाज़ गुरकीरत सिंह को बोर्ड अध्यक्ष एकादश का कप्तान बनाया गया है। BCCI ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। यह अभ्यास मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इससे साफ हो गया है कि युवराज अब देश के चोटी के 74 क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी नहीं है और अब वर्ल्डकप 2019 के लिए उनकी वापसी भी नामुमकिन हो गई है।
युवराज सिंह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन विराट कोहली के वनडे कप्तान बनते ही टीम में उनकी वापसी हुई थी और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 150 रनों की पारी खेलकर अपने सेलेक्शन को सही साबित भी किया था। हालांकि, इसके बाद वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे पर खुद को साबित नहीं कर सके।
बोर्ड एकादश की 14 सदस्यीय टीम
गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, राहिल शाह, अक्षय कर्णवेर, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, आक्षेप खान, संदीप शर्मा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर को आया गुस्सा तो कर दी बुजुर्ग की पिटाई, देखें Video
दैनिक भास्कर हिंदी: 'Shirtless' फोटो शेयर कर मुश्किल में पड़े युवराज, भज्जी-रोहित ने यूं उड़ाया मजाक
दैनिक भास्कर हिंदी: श्रीलंका में वनडे और T-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया में मनीष पांडे इन, युवराज आउट
दैनिक भास्कर हिंदी: वाराणसी में खुला युवराज का YouWeCan शोरूम, कमाई का एक हिस्सा कैंसर पीड़ितों को
दैनिक भास्कर हिंदी: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच फिक्स था, केंद्रीय मंत्री का आरोप