LSG vs MI Match Preview: आज मुबंई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच, कप्तान ऋषभ पंत की टीम 5-1 से आगे, जानें पिच रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

- आज मुबंई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच
- कप्तान ऋषभ पंत की टीम 5-1 से आगे
- दोनों टीम ने इस सीजन में जीते हैं केवल एक मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज मुबंई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच होने वाला है। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होने वाला है। कप्तान ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में सातवें और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम छठे नंबर पर है।
मुंबई की टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें टीम को एक ही मैच में जीत मिली है। वहीं, लखनऊ ने भी अभी तक कुल तीन ही मैच खेले हैं, जिसमें टीम को केवल एक ही मैच में जीत मिली है। हालांकि, नेट रन रेट में मुंबई अच्छी है। इसके चलते वह छठे नंबर पर है। लखनऊ को इस मैच में अच्छा खेल दिखाना होगा। जिसके चलते वह नेट रन रेट में भी सुधार कर सके।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनता है, लेकिन यह देखा गया है कि दूसरी पारी में रन बनाना आसान होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। लखनऊ की टीम इस मैदान पर अपने पिछले मैच में 170 रन ही बना सकी थी, जिसे पंजाब किंग्स ने बेहद आसानी से चेज कर दिया था।
लखनऊ और मुबंई के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच अब तक कुल 6 मैच खेले गए हैं। जिसमें एलएसजी ने 5 बार जीत हासिल की है। वहीं, मुंबई को लखनऊ के खिलाफ आखिरी और केवल एक जीत साल 2023 में मिली थी। वहीं, पिछले तीन मुकाबले में एलएसजी ने मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज की है। ऐसे में देखे तो ऋषभ पंत की टीम 5-1 से आगे है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव/आकाश दीप
मुंबई इंडियंस की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर/सत्यनारायण राजू
Created On :   4 April 2025 4:12 PM IST