दिल्ली दंगा 2020 : पुलिस ने 5वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को फरवरी 2020 में हुए पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों से संबंधित मामले में दिल्ली की एक अदालत के समक्ष 5वीं सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है।नवंबर 2020 में दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद अदालत ने मामले का संज्ञान लिया।
दंगों के मामलों की देखरेख कर रहे अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत ने कहा कि चार्जशीट की प्रतियां सभी आरोपी व्यक्तियों और उनके वकीलों को प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो उपस्थित नहीं थे, वे अगली सुनवाई से पहले रसीद पाकर अहलमद (रिकॉर्ड कीपर) से अपनी प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं।
अदालत ने सभी अभियुक्त व्यक्तियों की उपस्थिति पर ध्यान दिया और दो अभियुक्तों, देवांगना कलिता व सफूरा जरगर को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के अनुरोध को स्वीकार लिया।एएसजे रावत ने अगली सुनवाई 14 जुलाई के लिए निर्धारित की और आदेश दिया कि सभी आरोपी व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत से व्यक्तिगत रूप से अदालत में लाया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 Jun 2023 10:47 PM IST