मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रास बिहारी बोस की जयंती पर किया नमन

By - Bhaskar Hindi |25 May 2025 4:24 PM IST
- सीएम ने रास बिहारी बोस जी की जयंती पर किया नमन
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया ट्वीट
- योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महान स्वतंत्रता सेनानी श्रद्धेय रास बिहारी बोस जी की जयंती पर उन्हें नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर स्व. रास बिहारी बोस के बलिदान और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता की अलख जगाने से लेकर आज़ाद हिंद फौज की स्थापना तक स्व. बोस ने अपना सम्पूर्ण जीवन मां भारती के चरणों में अर्पित कर दिया। वे अनंतकाल तक युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बने रहेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बोस का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है।
Created On :   25 May 2025 4:24 PM IST
Next Story