- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बिजासन घाटी में मप्र परिवहन निगम की...
बिजासन घाटी में मप्र परिवहन निगम की बस और ट्रक की टक्कर से हुई भीषण दुर्घटना में 27 घायल, 2 मृत! चारो ओर कोहराम मचा!
डिजिटल डेस्क, धुलिया। मप्र के इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जानेवाली मप्र रापनि की यात्री बस क्रं एमपी 09/ एफ 7408 का आज सुबह करीब 9 बजे बड़ी बिजासन घाटी में भीषण हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ने बस को टक्कर मारने से हुई दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और करीब 40 से 45 यात्री घायल हुए हैं। घायलो को मप्र के सेंधवा सिविल अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,घायलों में 16 की हालत गंभीर बनी हुई है । इंदौर से महाराष्ट्र के मालेगांव की और जा रही मध्य प्रदेश राज्य परिवहन की बस बिजासन घाटी के चिड़ी मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक क्रं आरजे 04/जीए 3937 ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक के संभवतः ब्रेक फेल होने की चर्चा है। जिससे बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई । साथ ही ट्रक भी सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा कर दूसरी ओर पहाड़ी में जा टकराई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। चारों ओर घायल यात्रियों ने उन्हें बचाने हेतु चीख-पुकार मचाई।
चीख-पुकार सुनकर वहां आसपास मौजूद लोगों ने सहायता हेतु दौड लगाई। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना मप्र सीमा में होने से घायलों को सेंधवा सिविल अस्पताल ले जाया गया है और बिजासन पुलिस थाने में मामला दर्ज कर सेंधवा थाने में मर्ज कराया गया है। करीब 40 से 45 से यात्री घायल हो गए। जिनमें से करीब 16 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही मिस्त्री मांगू वास्कले निवासी राजमौली (मप्र) नामक एक बुजुर्ग की मौत हुई है। घायलों में एक गर्भवती महिला भी शामिल हैं। वही एक युवती का हाथ कट गया है। 16 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी जिला अस्पताल एवं इंदौर के एमवाय हास्पिटल रेफर किया गया है। तथा शेष घायलों का सेंधवा के सरकारी ओर निजी अस्पतालों मे उपचार जारी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ लग गई।
घायलों मे रमेश जयराम (32 वर्ष) निवासी छतीसगढ़, ज्योति जगदीश (40 वर्ष) निवासी रामकटोरा सेंधवा, सतीश सुब्रमणि (50 वर्ष) निवासी बेंगलुर , दगु चंदू (60 वर्ष) निवासी सेंधवा, सुनीता दिलीप (30 वर्ष) निवासी नंदुरबार (महाराष्ट्र), सावरमल हीरालाल (40 वर्ष) निवासी भीलवाड़ा (राजस्थान), संदेश मुनिया (4 वर्ष) निवासी देवली , राजेश जितेंद्र (23 वर्ष) निवासी निवाली, वहरिया रमेश (35 वर्ष) निवासी निवाली , रचना वहरिया (2 वर्ष) निवासी निवाली , साहिल जरदरी (10 वर्ष) निवासी सालीकला , दीनगा जरदरी (50 वर्ष) निवासी सालीकला , राजकुमार श्रीनिवास (45 वर्ष) निवासी मनावर , शत्रुघ्न श्रीराम (46 वर्ष) निवासी मनावर, राधा सुरेश (50 वर्ष) निवासी सेंधवा, सुरेश नानूराम 55 वर्ष निवासी सेंधवा, लली मथाराम (29 वर्ष) निवासी धूलकोट, अरविंद माथाराम (5 वर्ष) निवासी धूलकोट, मायाराम शेरसिंग (30 वर्ष) निवासी धूलकोट, शिवम दिलीप (16 वर्ष) निवासी सेंधवा, कान्हा राजेश (14 वर्ष) निवासी सेंधवा, लता बाई वासुदेव (62 वर्ष) निवासी रावेर (महाराष्ट्र) , पवन अंबादास (5 वर्ष) निवासी रावेर महाराष्ट्र, राधा गुप्ता (30 वर्ष) निवासी रावेर महाराष्ट्र , राधा सुरेंद्र (60 वर्ष) निवासी सेंधवा, रीना अभय भदाणे (42 वर्ष) निवासी शिरपुर महाराष्ट्र , सुरेश नानूराम (55 वर्ष) निवासी सेंधवा, मानसी अभय भदाणे निवासी शिरपुर नामक लड़की का हाथ कट गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,लड़की के हाथ को बस के नीचे से चोकी प्रभारी अनिल दसोंधी ने निकालकर कपड़े में लपेटकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। दिपाली वहरिया (25 वर्ष) निवासी निवाली (मप्र) नामक एक गर्भवती युवती भी घायलों में शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर मारने वाला ट्रक भीलवाड़ा (राजस्थान) से पाउडर भरकर धूलिया महाराष्ट्र की ओर जा रहा था। वही मप्र की यात्री बस भी इंदौर से महाराष्ट्र के मालेगांव की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम , एसडीओपी सेंधवा सहित टी आई तुरन्त घटनास्थल पर पहुंच गये थे। बड़वानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया ट्रक ड्राइवर की गलती से ही हादसा हुआ है। लेकिन विस्तारित जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की हादसे की मुख्य वजह क्या थी।
Created On :   1 Sept 2023 10:20 PM IST