- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दिल्ली की टीम पहुंची तामिया...
मध्य प्रदेश: दिल्ली की टीम पहुंची तामिया अस्पताल, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा, मरीजों से जाने अस्पताल के हालात
- नेशनल असिस्मेंट में अव्वल आने पर अस्पताल उन्नयन केे लिए मिलेगा अनुदान
- मरीजों से जाने अस्पताल के हालात
- दिल्ली की टीम पहुंची तामिया अस्पताल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सरकारी अस्पतालों का मूल्यांकन कर उनके उन्नयन के लिए अनुदान की स्वीकृति दिलाने वाली नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम तामिया अस्पताल पहुंची थी। दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार और बुधवार को अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और भर्ती मरीजों से चर्चा कर अस्पताल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के हालात समझे।
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम में डॉ. स्वाति चौहान और डॉ. मीना मित्तल शामिल थी। इन्होंने डिलेवरी कक्ष से लेकर 9 डिपार्टमेंट का चेकलिस्ट के आधार पर असिस्मेंट किया। टीम के सदस्यों ने स्टाफ से प्रेक्टिकल कराकर देखा कि एक साथ कई मरीज आने या इमरजेंसी के दौरान वे कैसे प्रबंधन करती है। टीम ने यह भी जाना कि ओपीडी से लेकर वार्ड तक इलाज के लिए निर्धारित गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। इसके अलावा अस्पताल के रिकार्ड भी खंगाले गए। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. एनके शास्त्री, बीएमओ डॉ.जितेन्द्र उईके, डीपीएम शैलेन्द्र सोमकुंवर, डीक्यूएम सुमन सनोडिया और स्टाफ में वंदना परिहार, स्वर्णलता यादव, शिवानी डेहरिया, कांति सरेयाम, जरीना और हेमलता, शिवकुमारी पाल, जयश्री, मंजू समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।
सीएचसी को मिल सकता है अवार्ड-
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम द्वारा तामिया अस्पताल को सभी चेकलिस्ट में 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलते है, तो अस्पताल को नेशनल अवॉर्ड मिलेगा। जिसके तहत तीन लाख रुपए की राशि उन्नयन के लिए अगले तीन साल तक मिलेंगे।
कायाकल्प टीम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण-
इधर कायाकल्प योजना के तहत दो सदस्यीय टीम गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंची। टीम में मंडला से डॉ.रितेश अग्रवाल और सोनम नामदेव थी। टीम ने ओपीडी से लेकर सभी वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी जुटाई। टीम द्वारा अस्पताल की साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के अलावा रिकार्ड खंगाले गए।
Created On :   6 Sept 2024 9:55 PM IST