- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पैक्स सोसायटी व एसएचजी की साझेदारी...
MP News: पैक्स सोसायटी व एसएचजी की साझेदारी का रोडमैप बनाने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पैक्स सोसायटियों और स्व सहायता समूहों के बीच साझेदारी का रोडमैप तैयार होगा। बुधवार को सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने सहकारिता विभाग की समीक्षा में अिधकारियों को रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। इस रोडमैप के जरिए ग्रामीण स्तर पर रोजगार व उद्यमाें को बढ़ावा दिया जाना है। सारंग ने को-ऑपरेटिव प्राइवेट प्रब्लिक प्रार्टनरशिप (सीपीपीपी) अंतर्गत जीआईएस-2025 के दौरान हुए एमओयू की प्रगति, नवाचार प्रकोष्ठ की गतिविधियों व सहकारिता तंत्र को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया।
यह भी पढ़े -स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को 16,000 एमएसएमई बना रहे सशक्त, देश की रक्षा आत्मनिर्भरता में निभा रहे अहम भूमिका
मंत्री ने कहा कि सहकारिता वह सशक्त नेटवर्क है जो हर घर तक आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के अवसरों को पहुंचा सकता है। हमें स्थानीय आवश्यकताओं और संसाधनों को पहचानकर योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीपीपीपी नवाचार की सक्सेस स्टोरी तैयार की जाए।
यह भी पढ़े -एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में BGIS को उत्तर प्रदेश में नंबर-1 बॉयज बोर्डिंग स्कूल का गौरवपूर्ण स्थान मिला
सारंग ने कहा कि जिला स्तर पर सहकारी बैंकों के सीईओ के माध्यम से किसानों, सहकारी समितियों के प्रबंधकों तथा अन्य संबंधित हितधारकों से सुझाव एकत्र किए जाएं। जिससे मुख्यालय से आवश्यक सुधार करते हुए योजनाओं का प्रभावी कियान्वयन किया जा सके।
Created On :   20 Nov 2025 3:40 PM IST













