- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बाघ का शिकार करने वाले संगठित गिरोह...
MP News: बाघ का शिकार करने वाले संगठित गिरोह के 9 आरोपियों को 4 साल की सजा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के नमदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिसम्बर 2018 में बाघ का शिकार करने पर स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा पकड़ाये सभी नौ आरापियों को न्यायालय ने सजा सुना दी है।
यह भी पढ़े -एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2024-25 में BGIS को उत्तर प्रदेश में नंबर-1 बॉयज बोर्डिंग स्कूल का गौरवपूर्ण स्थान मिला
प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार, एसटीएसएफ एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम के संयुक्त दल द्वारा राजस्व ग्राम कामती में बालिका छात्रावास के पास जामन सिंह बट्टी के खेत में बने टप्पर के पास धनवर्षा हेतु बाघ की खाल एवं 3 नग मूंछ के बाल के साथ पूजन पाठ करते हुये हेमंत कुमार उर्फ बब्लू बट्टी, ओमप्रकाश, जयप्रकाश एवं चमन सिंह को पकड़ा था। अग्रिम विवेचना में अन्य 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब न्यायालय ने अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुये सभी 9 आरोपियों को दोषी मानते हुए 4-4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 25000-25000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया है।
Created On :   20 Nov 2025 4:10 PM IST












