मध्य प्रदेश: मोदी, शाह के कदम प्रदेश के लिए अशुभ - सज्जन सिंह वर्मा

मध्य प्रदेश:  मोदी, शाह के कदम प्रदेश के लिए अशुभ - सज्जन सिंह वर्मा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के कदम मध्यप्रदेश के लिए अशुभ हैं। उन्हांेने ने कहा कि कुछ ही महीने पहले अमित शाह के कार्यक्रम के लिए जा रहे लोगों की बस दुर्घटना हुई और शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के लिए जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। यह सब भाजपा नेताओं के अशुभ कदम के कारण हुआ है। वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अपने इवेंट मैनेजमेंट के लिए वे लोगों की जान से खेल रहे हैं।

वर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को अब कोई सुनना नहीं चाहता देश और प्रदेश की जनता इनके झूठ को सुन सुन कर थक गई है, इसीलिए अलग अलग जिलों से लोगों को बसों में भरकर भीड़ इकठ्ठी की जा रही है। देश के किसी भी नागरिक का कोई भला नहीं हुआ, झूठे वादे कर यह लोग सत्ता में आते हैं और इसके बाद भ्रष्टाचार से देश और प्रदेश को खोखला कर देते हैं। वर्मा ने कहा कि इन नेताओं के कदम प्रदेश के लिए अशुभ हैं।

18 सालों की दुर्दशा के लिए माफी मांगे शिवराज

वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान पर भी सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोला है। वर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मध्यप्रदेश को 18 सालों में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने वाली इस जनविरोधी सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। वर्मा ने कहा कि 18 सालों में प्रदेश में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, विकास के नाम पर गरीबों के घर उजाड़े गए, किसान और मजदूर कर्ज में डूब गया, महिलाओं पर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं, और नौजवान नौकरियों के लिए भटक रहे हैं। लेकिन इस भ्रष्टाचारी सरकार ने किसी के लिए कुछ नहीं किया।

वर्मा ने कहा कि अब भले ही शिवराज माफी भी मांग ले तो भी प्रदेश की जनता उन्हें माफ करने के मूड में नहीं है। वर्मा ने कहा कि भाजपा की जन विरोधी शिवराज सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Created On :   1 July 2023 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story