मध्य प्रदेश चुनाव 2023: प्रदेश को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने का अवसर आ गया है - रामनिवास रावत

प्रदेश को भाजपा के कुशासन से मुक्ति दिलाने का अवसर आ गया है - रामनिवास रावत

डिजिटल डेस्क, भोपाल। रामनिवास रावत विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत ने आज बीरपुर तहसील के ग्रामीण अंचल हार कूई, बड़ा गांव, चक्क सीताराम लिलधा, श्यारदा, मोहनपुरा, सिखेड़ा, धबाई पुरा, नितनवास, तेलीपुरा, खोरियापुरा, बंदपुर, पांचों, गोहर आदि दर्जन भर से अधिक गावो में भ्रमण कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए अपील की है।

रावत ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, युवा, महिला, अनुसूचित, एवम अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग सभी लोग परेशान हुए है। इनकी कथनी करनी में अंतर है। इस कुशासन से लोकतंत्र में जनता ही मुक्ति दिला सकती है। मुक्ति का समय आ गया है। आप इस कुशासन को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प ले। प्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाए।

Created On :   6 Nov 2023 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story