MP Air Travel: एमपी में टूरिस्ट के लिए शुरू हुई हवाई यात्रा, इन तीर्थस्थलों तक पहुंचने में होगी आसानी, कितना लगेगा किराया

एमपी में टूरिस्ट के लिए शुरू हुई हवाई यात्रा, इन तीर्थस्थलों तक पहुंचने में होगी आसानी, कितना लगेगा किराया
यह सुविधा इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर रूट पर मिलने वाली है। हेलिकॉप्टर सेवा उपबल्ध होने से लोगों का काफी समय बच जाएगा।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग ने नई सुविधा का संचालन शुरू किया है। राज्य के तीर्थस्थलों पर पहुंचने के लिए हवाई यात्रा शुरू हो गई हैं। फिलहाल यह सुविधा इंदौर-उज्जैन-ओंकारेश्वर-इंदौर रूट पर मिलने वाली है। हेलिकॉप्टर सेवा उपबल्ध होने से लोगों का काफी समय बच जाएगा। लेकिन इस सेवा की शुरूआत होते ही विवादों में घिर गई है। जानकारी मिली है कि भारी गिराया और लोगों को असुविधा होने के कारण कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

कितना देना होगा किराया

इस सेवा की वजह से लोग अपना समय तो काफी बचा लेंगे, लेकिन इसके लिए उन्हें भारी किराया चुकाना होगा। इंदौर से उज्जैन का प्रति व्यक्ति किराया 10,000 रुपए तय है। हालांकि, शुरूआत में इस किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जो 5,000 रुपए होता है। यानी शुरूआत में पांच हजार रुपए किराया लगेंगा। जब यह छूट बंद हो जाएगी तो दस हजार रुपए देना होगा।

कब और कहां से भरेगी उड़ान

यह सेवा इंदौर से सप्ताह में तीन दिन मिलेगी। वहीं, उज्जैन से इंदौर के लिए दो दिन उड़ानें तय की गई हैं। इनके अलावा ओंकारेश्वर से इंदौर के लिए पांच दिन तक इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट कैप्टन भट्टाचार्य ने जानकारी दी है कि इंदौर एयरपोरट से भी इसका संचालन बहुत जल्द किया जाएगा। इसके लिए बातचीत चल रही है।

फिलहाल इंदौर से उड़ान के लिए दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है। जो अंबामोलिया में बने हेलीपैड से उड़ान भरेगी। यह हेलीपैड शहर के केंद्र में स्थित है, जहां से करीब 15 किमी राजवाड़ा और करीब 21 एयरपोर्ट की दूरी है। यहां पर पहुंचने के लिए यात्रियों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ेगा।

Created On :   22 Nov 2025 3:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story