- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मकान खाली करवाने के लिए जान से...
मकान खाली करवाने के लिए जान से मारने की धमकी
- महिला ने पड़ोसी पर लगाया आरोप
- आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । पड़ाेसी द्वारा घर खाली करने के लिए बार-बार जान से मारने की धमकी देकर गालीगलौज करने का आरोप पीड़ित महिला ने श्रमिक पत्रकार संघ में आयोजित पत्र परिषद में लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है किंतु आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे पीड़ित की जान को खतरा होने की बात कही है।वंदना खोरवाला नामक महिला राजीव गांधी नगर के मैग्जीन गोदाम के सामने पिछले 10 वर्ष से रह रही हैै। पहले पति ने उसे छोड़कर दूसरा विवाह कर लिया, दूसरा पति काम के सिलसिले में बाहर गांव रहता है वह अकेली चंद्रपुर के घर में रहती है। इस बीच उसके पड़ोस में रहने वाले समीर अब्दुल सत्तार पीड़ित को घर खाली कराने के लिए बार-बार परेशान कर रहा है। रामनगर पुलिस से की शिकायत में महिला ने कहा है कि बंदूक छाती पर रखकर जान से मारने की धमकी देता है। इस आधार पर पुलिस ने सत्तार के खिलाफ अपराध दर्ज किया है किंतु बिना उचित जांच के उसे छोड़ दिया। समीर सत्तार की परिसर में दहशत होने का आरोप पीड़ित ने लगाते हुए उसकी जान को खतरा होने से सख्त कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है। सत्तार के पास बंदूक जैसा हथियार होने की बात पीड़ित ने अपने बयान में कही ह किंतु पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी तक नहीं ली है इसलिए भविष्य में उसकी जान को खतरा हो सकता है इसलिए उसे गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग पीड़ित ने की है।
Created On :   19 May 2023 3:15 PM IST