चंद्रपुर में एशिया का सबसे बड़ा बांस रिसर्च सेंटर, 1000 महिलाएं 76 प्रोडक्ट बना रहीं  

Asias largest bamboo research center in Chandrapur, 1000 women making 76 products
चंद्रपुर में एशिया का सबसे बड़ा बांस रिसर्च सेंटर, 1000 महिलाएं 76 प्रोडक्ट बना रहीं  
चंद्रपुर में एशिया का सबसे बड़ा बांस रिसर्च सेंटर, 1000 महिलाएं 76 प्रोडक्ट बना रहीं  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। तस्वीर नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंद्रपुर में बने एशिया के सबसे बड़े बैंबू रिसर्च सेंटर की है। 4 एकड़ जमीन में बन रहे इस सेंटर को बनाने में 100 करोड़ रुपए का खर्च आया है। 1.5 लाख टन बांस का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 1000 आदिवासी महिलाएं और 500 से ज्यादा स्थानीय युवाओं को बैंबू प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनके बनाए 76 तरह के प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री हो रही है और इंटरनेशनल मार्केट में जा रहे हैं। इसका आर्किटेक्ट टाटा कंपनी ने तैयार किया है। 5 जनवरी 2017 को इस जगह का भूमिपूजन उद्योगपति रतन टाटा ने किया था।
 

Created On :   24 Aug 2020 6:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story