- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के मुठभेड़
- मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
- सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के तीन आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास भारी विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। इसी दौरान 7 आम नागरिकों की भी मौत हो गई। विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर इलाके में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है।
Jammu and Kashmir: #UPDATE Three terrorists have been neturalized, operation continues https://t.co/GhuWYFdJVx
— ANI (@ANI) December 15, 2018
जम्मू पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सिर्नू गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी जिसके बाद गांव की घेराबंदी कर दी गई और खोज अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाश अभियान में लगे थे तो उस समय आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। फायरिंग में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर भी मारा गया है। इस दौरान भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
Jammu and Kashmir: Encounter underway between Security forces and terrorists in Pulwama district. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/vQ1ryAxODJ
— ANI (@ANI) December 15, 2018
पुलवामा के कुछ इलाकों में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर के बाद से सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना द्वारा आतंकियों को घेर लिया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को बारामुला में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम को सोपोर के बर्थ कलां इलाके की घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। फिलहाल आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच फायरिंग जारी है।
Created On :   15 Dec 2018 10:22 AM IST