- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 3446 व्यक्ति स्वस्थ हुये अब तक 4963 व्यक्तियों को लगा कोविड-19 का टीका!

डिजिटल डेस्क | सतना जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।
साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नही मिला हैं तथा एक मरीज स्वस्थ्य हुआ है।
अब तक कुल 3491 पॉजीटिव मरीज पाये गये हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 3446 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 3 है।
कोरोना संबंधी जानकारी/परामर्श हेतु कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर 07672-1075 पर संपर्क किया जा सकता है।
इसी प्रकार कोविड-19 के टीकाकरण अभियान में बुधवार को जिला चिकित्सालय सतना में 22, नगर निगत सतना में 335, मैहर में 18, सोहावल में 36, नागौद में 31, अमरपाटन में 23, रामपुर बघेलान में 56, रामनगर में 31, उचेहरा में 14, मझगवां में 25 कुल 591 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। जिले में अब तक 4963 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।