सूरजपुर : सिंचाई जलाषय रैमा एवं अजबनगर जलाषय को मछली पालन के लिए दस वर्ष पट्टे पर देने हेतु समिति व समूहों से आवेदन आमंत्रित

By - Bhaskar Hindi |24 July 2020 11:23 AM IST
सूरजपुर : सिंचाई जलाषय रैमा एवं अजबनगर जलाषय को मछली पालन के लिए दस वर्ष पट्टे पर देने हेतु समिति व समूहों से आवेदन आमंत्रित
डिजिटल डेस्क, सूरजपुर 23 जुलाई 2020 जनपद पंचायत सीईओ सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार सिंचाई जलाषयों को मछली पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर दिये जाने हेतु सर्व साधारण से आवेदन आमंत्रित किया गया है जनपद पंचायत सूरजपुर में छत्तीसगढ़ राज्य त्रि-स्तरीय पंचायत अन्तर्गत रैमा जलाषय, ग्राम पोडिपा, औसत जलक्षेत्र 30.680 हेेक्टेयर में एवं अजबनगर जलाषय, ग्राम अजबनगर, 32.985 हेक्टेयर में अनुबंध की तिथि से मत्स्य पालन हेतु 10 वर्ष के लिये लीज पर पट्टा दिया जाना है। इस हेतु इच्छुक समिति, समूह 07 अगस्त 2020 कार्यालयीन समय सायं 4.00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए जनपद पंचायत सूरजपुर में संपर्क कर सकतें है। क्रमांक 431/अजीत
Created On :   24 July 2020 2:36 PM IST
Next Story