हरीश रावत का बयान: भाजपाई उनकी पोस्ट पर अनर्गल टिप्पणियां करते...बीजेपी समर्थकों और ट्रोल करने वालों पर जमकर बरसे रावत

भाजपाई उनकी पोस्ट पर अनर्गल टिप्पणियां करते...बीजेपी समर्थकों और ट्रोल करने वालों पर जमकर बरसे रावत

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बड़ा पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने बीजेपी समर्थकों और ट्रोल करने वालों पर जमकर हमला बोला है। वह बोले बीजेपी से जुड़े कई लोग उनके हर बयान और पोस्ट पर अनर्गल टिप्पणियां करते हैं, लेकिन आजकल अचानक उनकी हर बात पर प्यार उमड़ रहा है।

हरीश ने कहा भाजपा के लोग कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि पार्टी ने उनका अस्तित्व खत्म कर दिया है। ट्रोल करने वालों को रावत ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर भी बड़ी बात कही है।

रावत ट्रोल करने वालों पर क्या बोले?

हरीश रावत ने इस आरोपों का खंडन करते हुए पोस्ट में कहा है कि कांग्रेस आज भी उन्हें उनकी क्षमता से बड़ा पद दिया है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी में किसी भी पूर्व सीएम को ऐसा मान सम्मान कभी नहीं दिया। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने आगे कहा कि वहां आज चार तरह के शीर्ष नेता हैं डिस्कार्डेड, इजेक्टेड और वेटलिस्टेड, जिनमें से कई नेता मौके की तलाश में रहते हैं और अंगूर खट्टे हैं, उसी स्थिति में पहुंच जाते हैं।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं ट्रोल करने वालों पर व्यंग्य करते हुए कहा पहले उन्हें गृह-पूजा करनी चाहिए, ताकि उनकी पार्टी से रिजेक्टेड और डिस्कार्डेड जैसे टैग हट सकें और इंतजार करने वाले नेताओं की प्रतीक्षा समाप्त हो जाए।

ट्वीट के अंत में रावत ने क्या कहा?

रावत ने आगे कहा कि बीजेपी के कई नेता बड़े और छोटे दोनों अंगूर के गुच्छों के लिए उछल-कूद रहे हैं। हरीश बोले अंगूर के गुच्छों को ताकते-ताकते उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई है। ट्वीट के आखिर में उन्होंने कहा भाजपा रावतों में अवसर तलाश रही है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हरक सिंह रावत ने बीजेपी की लंका दहन करने का निर्णय लिया है और हम भी उनके इस प्रण के साथ हैं। हरीश के इस बयान को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है।

Created On :   22 Nov 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story