Rajeev Pratap Singh News: उत्तराखंड में पत्रकार की मौत एक हादसा या साजिश? परिवार ने की दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड में पत्रकार की मौत एक हादसा या साजिश? परिवार ने की दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के पत्रकार राजीव प्रताप की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है। राजीव 18 सितंबर की रात से लापता चल रहे थे। लगभग दस दिन बाद जोशियाड़ा बैराज से उनकी डेड बॉडी बरामद की गई। राजीव की मौत की खबर सामने आते ही उनके परिवार में को बहुत बड़ा धक्का लगा है। परिजनों का मानना है कि यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। राजीव के पिता मुरारी लाल ने मांग की है कि उनके बेटे की मौत के पीछे जो कोई भी है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

राजीव की मौत और परिवार में शोक

राजीव प्रताप सिंह की मौत पर उनके पिता मुरारी लाल ने कहा कि मैं इस समय बहुत चिंतित हूं। अब क्या कहूं? राजीव की जान चली गई। लेकिन मैं इतना जरूर कहना चाहूंगा कि इस बात की पूरी जांच होनी चाहिए कि उनके साथ जो हुआ वो महज एक इत्तेफाक था, एक दुर्घटना थी या फिर कोई लीपापोती। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सही तथ्य सामने आने चाहिए। अगर इस हादसे के पीछे कोई साजिश थी, तो जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनके साथ जो हुआ, उसमें कई बातें संदिग्ध हैं।

पत्रकार की मौत पर पत्नी की प्रतिक्रिया?

स्वतंत्र पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की मौत पर उनकी पत्नी मुस्कान ने कहा कि मेरी शादी जनवरी में हुई थी और अभी सिर्फ नौ महीने ही हुए हैं। मैं अब सात महीने की गर्भवती हूं। मैं सरकार से कहना चाहती हूं कि मेरे पति न्याय के हकदार हैं और इसकी पूरी जांच जरूरी है। मैं सरकार और जनता से विनम्र निवेदन करती हूं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दें और मैं इस बात पर जोर देती हूं कि जांच पूरी और पारदर्शी होनी चाहिए। फिर भी, अब तक जो कुछ हुआ है, उससे मैं पूरी तरह संतुष्ट नहीं हूं। अब जबकि इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन हो गया है, मैं बस यही चाहती हूं कि जिम्मेदार लोगों को सजा मिले और उन्हें सख्त सजा मिले। आज इन्हीं लोगों की वजह से मेरी खुशहाल जिंदगी बर्बाद हो गई।

Created On :   1 Oct 2025 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story