Cloud Burst Case: उत्तरकाशी में एक बार फिर फटा बादल... पहाड़ से नौगांव बाजार में आया मलबा... सीएम धामी ने घटना को लेकर दी जानकारी

- बादल फटने की घटना ने मचाई आफत
- भारी बारिश होने की वजह से उफान पर बरसाती नाला
- नौगांव-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे कई लोग
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज एक बार फिर से बादल फटने की घटना सामने आई हैं। जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके की आपदा बताई जा रही है। इसकी वजह से नौगांव बाजार में पानी में बहकर मलबा आने की सूचना मिली है। इसके अलावा बरसाती नाला उफान पर बताया जा रहा है। इसके कारण आसपास के कई घरों पर खतरा मंडरा रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। इस मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नजर बनाए हुए हैं और सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट जारी किया है।
इस आपदा को लेकर सीएम धामी ने दी ये जानकारी
सीएम धामी ने कहा, "जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।" उन्होंने आगे कहा, "प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है।" इसी के साथ उन्होंने सभी के सकुशल होने की भागवान से प्रार्थन भी की।
#WATCH उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र के देवलसारी इलाके में बादल फटने की खबर है।(सोर्स: उत्तराखंड DIPR/X) pic.twitter.com/aEB4DVnjYv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बंद
जानकारी यह भी मिली है कि नौगांव में भारी बारिश होने के कारण नगर पंचायत की सौली खड्ड, नौगांव खड्ड और देवलसारी खड्ड पानी-पानी हो गया है। इस कारण से एक चार पहिया वाहन और कई दोपहिया वाहन बहने की सूचना मिली है। वहीं, बादल फटने की वजह से लोगों के घरों में मलबा घुस गया है। इसके अलावा मुल्लाना के पास बनी एक सड़क भी पानी में बह गई हैं। इसके साथ नौगांव-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद हो गया है। इसके कारण कई वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।
Created On :   6 Sept 2025 10:20 PM IST