Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 52 लोगों को आईटीबीपी मातली में किया शिफ्ट, अब भी 8 जवान लापता

उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 52 लोगों को आईटीबीपी मातली में किया शिफ्ट, अब भी 8 जवान लापता
  • उत्तरकाशी में कुदरत का कहर
  • संयुक्त तलाशी अभियान जारी
  • 500 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड में आई आपदा के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज हो गया है। धराली-हर्सिल में आई बाढ़ में फंसे लोगों की तलाश जारी है। तलाशी अभियान के लिए हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है। लोगों को ना सिर्फ बचाया जा रहा है बल्कि उन्हें चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। आपको बता दें कि, राज्य प्रशासन, सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ और यहां तक कि स्थानीय लोग भी खोज और बचाव कार्यों में एक-दूसरे की मदद करने में जुटे हुए हैं। वहीं, आठ जवान और 20-25 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

52 लोगों को आईटीबीपी मातली में किया शिफ्ट

आज (9 अगस्त) सुबह 8 बजे तक 52 लोगों को आईटीबीपी मातली में स्थानांतरित कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने मुताबिक, हर्षिल-धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों के साथ-साथ सभी प्रकार की राहत सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है।

कितने लोगों का हुआ रेस्क्यू?

जानकारी के मुताबिक, अब तक 500 से भी ज्यादा लोगों को बचाया गया है।

गंगोत्री से 274,

हर्षिल से 190,

धराली से 70 लोगों को सरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है।

यातायात प्रभावित

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव कार्यों पर NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने बचाव अभियान में आ रही मुश्किलों के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि हमारे पास चार टीमें हैं, लेकिन सभी सड़कें अवरुद्ध और क्षतिग्रस्त होने के कारण वे धराली नहीं पहुंच पाए हैं। कल 35 कर्मचारी हेलीकॉप्टरों के माध्यम से पहुंचे। हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों और निकाले गए लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। संचार संबंधी समस्या भी थी, लेकिन आज सुबह से हमारे सैटेलाइट फोन काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े -वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ रामचरितमानस और तुलसीदास पर की गई टिप्पणी पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

Created On :   9 Aug 2025 10:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story