Uttarakhand News: धामी सरकार ने लिया कड़ा एक्शन, दंगाइयों के घरों और दुकानों पर चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, देहरादून। देश में राजनीतिक असंतोष के कारण कहीं धरना दिया जा रहा है तो कहीं नारे लगाए जा रहे हैं। ऐसा ही मामला काशीपुर के अल्ली खां मोहल्ले में देखने को मिला। रविवार की रात बड़ी संख्या में सड़कों पर लोग 'आई लव मोहम्मद' जुलूस में निकले। उनके हाथों में बैनर था, जिसमें 'आई लव मोहम्मद' लिखा था। पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वे पत्थर बाजी और मारपीट पर उतर आए। इसी बवाल को लेकर उत्तराखंड की धामी सरकार एक्शन मोड में नजर आई। प्रदेश सरकार ने कहा कि दंगे के दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से वसूली की जाएगी। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने 500 से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) नेता नदीम अख्तर समेत उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में जुलूस के दौरान शामिल उपद्रियों के खिलाफ कड़ा फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि दंगा करने वालों को कानून के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्ति को लेकर जो भी नुकसान हुआ है। उसकी भरपाई दंगाइयों से ही की जाएगी।
हिंसा में शामिल लोगों पर होगी कड़ी कार्रवाई
सोमवार को काशीपुर में हुए विवाद को लेकर एक सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों इसलिए हम कड़ा एक्शन लेंगे। आपको बता दें कि काशीपुर में बिना अनुमति के जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर भारी संख्या में हंगामा किया था। उन्हें रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, लेकिन उनपर भी हमला कर दिया।
दंगाइयों के घरों पर चला बुलडोजर
रविवार की रात को जब यह घटना हुई तो उसके अगले ही दिन पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। बिना देरी किए अल्ली खां मोहल्ले में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। वहां पर सरकार ने लगभग 200 से अधिक घरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया। अभी भी बुलडोजर एक्शन की कार्यवाही जारी है।
Created On :   24 Sept 2025 10:10 PM IST