अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर 2 माह बाद भी शुरू नहीं हुआ काम
By - Bhaskar Hindi |25 May 2023 11:48 PM IST
योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना पर आधारित
डिजिटल डेस्क, शहडोल। रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने से लेकर जरुरी निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए अमृत भारत योजना में शहडोल संभाग के 5 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। इनमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) जोन बिलासपुर अंतर्गत शहडोल, उमरिया, अनूपपुर और बिजुरी स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे जोन जबलपुर अंतर्गत ब्यौहारी स्टेशन को शामिल किया गया है।
इन पांचों ही स्टेशन में दो माह बाद भी काम शुरू नहीं हो सका। अमृत भारत योजना को लेकर एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना पर आधारित है। इसमें स्टेशनों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं से इतर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मास्टर प्लान तैयार करना है।
Created On :   25 May 2023 11:48 PM IST
Next Story