- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वर्षों पहले बनीं डब्लूबीएम सडक...
Panna News: वर्षों पहले बनीं डब्लूबीएम सडक उखडी, शाहनगर के सोनमऊकला में नहीं जाते वाहन, ग्रामीण परेशान

Panna News: पन्ना जिले के शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिलखुरा के ग्राम सोनमऊकला के ग्रामीण गांव तक सडक नहीं बनने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। रैपुरा-पन्ना मुख्य मार्ग से करीब तीन किमी दूर सोनमऊ तक जाने के लिए कई वर्ष पहले तीन किमी डब्लूबीएम का जो कच्चा सडक मार्ग बनाया गया था वह अब पूरी तरह से खराब हो चुका है। सडक में गिट्टी व बोल्डर के रूप में नुकीले पत्थर ऊपर आ गये हैं और इस तरह के मार्ग का सफर पूरा कर गांव तक चारपहिया वाहन का पहुंच पाना वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। वजह यह है कि यदि इस मार्ग से वह अपने वाहन सोनमऊ तक ले जाते हैं तो वाहन के पंचर होने, टायरों के खराब होने का खतरा बना होता है।
स्थानीय ग्रामीण गोविन्द ङ्क्षसह ने बताया कि गांव वालों को जब कभी आवश्यक कार्य होने पर वाहन की आवश्यकता होती है और वह किराये पर वाहन के लिए लोगों से सम्पर्क करते हैं तो वाहनों के चालक मार्ग के खराब होने से इंकार कर देते हैं। मार्ग के खराब होने के चलते सरकार द्वारा संचालित आपातकालीन वाहनों एम्बूलेंस आदि की उपलब्धता को लेकर यही समस्या है। जब कभी बीमार व्यक्तियों को एम्बूलेंस की जरूरत होती है तो सडक की हालत खराब होने पर वाहन चालक मुख्य मार्ग तक आने की व्यवस्था कर लेने की बात कहते हैं और इसके चलते कई बार खासकर महिलाओं के प्रसूति जैसे प्रकरण में गांव से मुख्य मार्ग तक मरीज को पहुंचाने में बडी परेशानी होती है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखण्ड अजयगढ़ में ली अधिकारियों की बैठक, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के दिए निर्देश
गांव के डेढ सौ परिवार सडक की समस्या से परेशान
सोनमऊकला गांव बिलखुरा ग्राम पंचायत का बडा ग्राम है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग डेढ सौ परिवार रहते हैं और गांव तक जो २.५ किमी का मुख्य सडक मार्ग से पहुंच मार्ग है वह पूरी तरह से उखड गया है और इसी मार्ग का उपयोग सभी ग्रामीण आवाजाही के लिए करते हैं। चारपहिया वाहन ही नहीं बल्कि दो पहिया वाहनों को भी खस्ताहाल हो चुकी सडक में चलाना मुश्किल काम है। कई बार गिट्टी व बोल्डर के उखडे होने की वजह से वाहनों के टायर पंचर हो जाते हैं या फिर पूरी तरह से खराब हो जाते हैं इसके चलते दोपहिया वाहनों को चलाने में स्थानीय लोगों को आये दिन समस्या का सामना करना पड रहा है।
सैकडों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर कलेक्टर तक पहुंचाई समस्या
सोनमऊ के ग्रामीणों ने सडक की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। गांव के ज्यादातर लोग आदिवासी समाज के गरीब ग्रामीण हैं और उनके द्वारा सडक निर्माण को लेकर समय-समय पर गांव पहुंचने वाले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के सामने तथा पंचायत तक अपनी समस्या बताई जा चुकी है परंतु कहीं से समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद गांव में दो दिन तक स्थानीय जागरूक लोगों द्वारा आवेदन तैयार कर कलेक्टर तक समस्या पहुंचाने के लिए गांव के सभी ग्रामीणोंं के हस्ताक्षर कर आवेदन तैयार करवाये गये और गांव के दो गरीब आदिवासी जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज जनसुनवाईकार्यक्रम में अपनी समस्या कलेक्टर तक पहुंचाने के लिए पहुंचे और जनसुनवाई में उन्होंने कलेक्टर के नाम लिखा आवेदन पत्र सौंपा। हालांकि जिस समय गांव के दोनों प्रतिनिधि जनसुनवाई कक्ष में पहुंचे उस समय कलेक्टर पन्ना मौजूद नहीं थीं। जनसुनवाई में उपस्थित कर्मचारियों ने ग्रामीणों का आवेदन लेकर उसे कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ को अग्रेषित किया गया।
Created On :   15 Oct 2025 12:25 PM IST