- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनसुनवाई में कलेक्टर ने की ४७...
Panna News: जनसुनवाई में कलेक्टर ने की ४७ आवेदनों पर सुनवाई, आवेदनों पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही के दिए गए निर्देश

Panna News: जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 47 आम लोगों की समस्याओं को सुना गया और तत्परता से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर ऊषा परमार ने जनसुनवाई की और प्रत्येक आवेदनों पर समय सीमा में निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में अजयगढ तहसील के ग्राम नारायणपुर निवासी गणेश प्रसाद ने विद्युत बिल सुधरवाने, बाबूलाल रैकवार ने सीमांकन और आवेदिका राखी ने अनुकंपा नियुक्ति के संबंध में आवेदन किया। इसके अलावा जिले के अन्य शहरी एवं ग्रामीण स्थानों से पहुंचे आवेदकों ने भी जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में अपर कलेक्टर मधुवंतराव धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर कुशल सिंह गौतम एवं अधीक्षक भू- अभिलेख मेघेन्द्र बंदोपाध्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कडी में आज जनसुनवाई हुई।
Created On :   15 Oct 2025 12:23 PM IST