Panna News: गुरुदीनपुरवा के छात्र स्कूली सुविधाओं से वंचित, एसडीएम अजयगढ़ से सुनाई व्यथा

गुरुदीनपुरवा के छात्र स्कूली सुविधाओं से वंचित, एसडीएम अजयगढ़ से सुनाई व्यथा

Panna News: जनपद पंचायत अजयगढ के ग्राम गुरुदीनपुरवा के छात्र-छात्राएं आज भी स्कूली सुविधाओं से वंचित हैं। शासन के दस्तावेजों में तकनीकी कमी के चलते यह ग्राम शहपुरा ग्राम पंचायत की समग्र पोर्टल में दर्ज है जबकि वास्तव में गुरुदीनपुरवा अलग राजस्व ग्राम है और शहपुरा से लगभग तीन किलोमीटर दूर स्थित है। इसी कारण यहां के छात्रों को प्रतिदिन तीन किलोमीटर दूर जाकर पढ़ाई करनी पड़ती है। समग्र आईडी न जुड़ पाने से विद्यार्थियों को साइकिल, गणवेश व छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्राम के छात्रों ने मंगलवार को एसडीएम अजयगढ़ के समक्ष अपनी समस्या रखी और शीघ्र समाधान की मांग की।

इससे पूर्व 25 जुलाई 2025 को स्कूल प्राचार्य तथा ग्राम पंचायत कार्यालय ने सीईओ जनपद अजयगढ़ को आवेदन दिया था परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि शासन द्वारा अलग राजस्व ग्राम घोषित होने के बावजूद पोर्टल संबंधी कमी के कारण गुरुदीनपुरवा को स्वतंत्र ग्राम के रूप में मान्यता नहीं मिल पा रही है। जनभावना है कि नवागत कलेक्टर पन्ना इस प्रकरण में तत्काल हस्तक्षेप करें जिससे छात्रों को शिक्षा की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

Created On :   15 Oct 2025 12:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story