Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से कम

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से कम
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से कम
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 हजार रुपए से कम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) अपने नए हैंडसेट Hot 10S (हॉट 10एस) को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी गई है। खासियत यह कि इस कीमत में 48 मेगापिक्सल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन मोरांडी ग्रीन, हार्ट ऑफ़ ओशन, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

Infinix Hot 10S की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। यह कीमत इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। आइए जानते हैं, लॉन्चिंग ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Mivi ने भारत में लॉन्च किया DuoPods A25 TWS ईयरबड्स, जानें खूबियां

लॉन्चिंग ऑफर
Infinix Hot 10S के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्चिंग ऑफर के तहत 9,999 रुपए की जगह 9,499 रुपए की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट 10,999 की जगह 10,499 रुपए में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 27 मई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Infinix Hot 10S की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.82 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1640×720 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। वहीं स्क्रीन टू वीडियो रे​श्यो 90.66 प्रतिशत है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें अपर्चर f/1.79 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और तीसरा AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित लेंस शामिल है। जबकि इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

VingaJoy BT-5800 वायरलेस हेडफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें खूबियां

प्लेटफार्म/प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड XOS 7.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी  
Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।   

Created On :   20 May 2021 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story