यूट्यूब बड़े बटनों के साथ नए इंटरफेस की कर रहा है टेस्टिंग

YouTube is testing new interfaces with bigger buttons
यूट्यूब बड़े बटनों के साथ नए इंटरफेस की कर रहा है टेस्टिंग
यूट्यूब बड़े बटनों के साथ नए इंटरफेस की कर रहा है टेस्टिंग
हाईलाइट
  • गूगल का कॉन्टेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब इजी टू इंटरेक्ट बटन्स की टेस्टिंग कर रहा है
  • जिसके माध्यम से एंड्रॉइड पर अप नेक्स्ट वीडियो के लिए यूट्यूब यूजर इंटरफेस (यूआई) को नया कर रहा है
  • यह नया इंटरफेस लार्ज टंच टारगेट के साथ ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड होगा

सैन फ्रांसिस्को, 5 अगस्त (आईएएनएस)। गूगल का कॉन्टेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब इजी टू इंटरेक्ट बटन्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके माध्यम से एंड्रॉइड पर अप नेक्स्ट वीडियो के लिए यूट्यूब यूजर इंटरफेस (यूआई) को नया कर रहा है। यह नया इंटरफेस लार्ज टंच टारगेट के साथ ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड होगा। टॉप लेफ्ट कॉनर में न्यूमेरिक कॉउंटडॉउन होगा, जो यह दर्शाएगा कि अगले वीडियो को शुरू होने में कितना समय शेष है।

9 टू 5 गूगल ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, सबसे बड़ी वृद्धि दो बड़े साइड बॉय साइड बटन को लेकर होगी, जो कैंसिल और प्ले नाउ के होंगे। एक लार्ज प्रीव्यू थंबनेल भी ट्रेस्ट इंटरफेस का भाग होगा, जिसमें टाइटिल और अपलोडर डिटेल्स दी गई होगी। इसके अलावा नए कैंसिल बटन को टैप करना और अधिक आसान होगा। अभी तक टेस्ट इंटरफेस को केवल यूट्यूब एप वर्जन 14.31.50 पर ही देखा गया है।

--आईएएनएस

Created On :   5 Aug 2019 3:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story