- Dainik Bhaskar Hindi
- Technology
- YouTube is testing new interfaces with bigger buttons
दैनिक भास्कर हिंदी: यूट्यूब बड़े बटनों के साथ नए इंटरफेस की कर रहा है टेस्टिंग

हाईलाइट
- गूगल का कॉन्टेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब इजी टू इंटरेक्ट बटन्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके माध्यम से एंड्रॉइड पर अप नेक्स्ट वीडियो के लिए यूट्यूब यूजर इंटरफेस (यूआई) को नया कर रहा है
- यह नया इंटरफेस लार्ज टंच टारगेट के साथ ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड होगा
सैन फ्रांसिस्को, 5 अगस्त (आईएएनएस)। गूगल का कॉन्टेंट शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब इजी टू इंटरेक्ट बटन्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके माध्यम से एंड्रॉइड पर अप नेक्स्ट वीडियो के लिए यूट्यूब यूजर इंटरफेस (यूआई) को नया कर रहा है। यह नया इंटरफेस लार्ज टंच टारगेट के साथ ज्यादा स्ट्रेट फॉरवर्ड होगा। टॉप लेफ्ट कॉनर में न्यूमेरिक कॉउंटडॉउन होगा, जो यह दर्शाएगा कि अगले वीडियो को शुरू होने में कितना समय शेष है।
9 टू 5 गूगल ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा, सबसे बड़ी वृद्धि दो बड़े साइड बॉय साइड बटन को लेकर होगी, जो कैंसिल और प्ले नाउ के होंगे। एक लार्ज प्रीव्यू थंबनेल भी ट्रेस्ट इंटरफेस का भाग होगा, जिसमें टाइटिल और अपलोडर डिटेल्स दी गई होगी। इसके अलावा नए कैंसिल बटन को टैप करना और अधिक आसान होगा। अभी तक टेस्ट इंटरफेस को केवल यूट्यूब एप वर्जन 14.31.50 पर ही देखा गया है।
--आईएएनएस
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।