टेनिस: किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

Kim Clijsters gets wild card entry in BNP Paribas Open
टेनिस: किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
टेनिस: किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री
हाईलाइट
  • किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। पिछले साल संन्यास से बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी वापसी के बाद अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी। इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं।

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था। वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण खेल को अलविदा कह गई थीं। लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता।

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया। अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है।

 

Created On :   28 Feb 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story