World Athletics Championships 2025: 40 सेंटीमीटर से ब्रॉन्ज चूके भारत के सचिन यादव, नीरज के प्रदर्शन ने किया निराश, वालकोट ने जीता गोल्ड

40 सेंटीमीटर से ब्रॉन्ज चूके भारत के सचिन यादव, नीरज के प्रदर्शन ने किया निराश, वालकोट ने जीता गोल्ड
  • नीरज चोपड़ा पदक की रेस से हुए बाहर
  • 40 सेंटीमीटर से ब्रॉन्ज चूके भारत के सचिन यादव
  • पाकिस्तान के अरशद नदीम भी बाहर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टोक्यों में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के मैन जैवलिन थ्रो फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। लेकिन दो बार के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पांचवें प्रयास में फाउल कर बैठे और पदक की रेस से बाहर हो गए हैं। वहीं अब सचिन यादव भी 40 सेंटीमीटर से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए हैं। त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशॉर्न वाल्कॉट ने 88.16 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (87.38 मीटर) ने सिल्वर और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (86.67 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन-

डिफेंडिंग चैंपियन नीरज पांच प्रयास में 84.03 मीटर का बेस्ट थ्रो ही निकाल सके। वे आठवें नंबर पर रहते हुए बाहर हुए। वहीं, ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तान के अरशद नदीम चार अटैम्प्ट में 82.75 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ 10वें नंबर पर रहे और फिर बाहर हो गए।

नीरज चोपड़ा के थ्रो

पहला थ्रो: 83.65 मीटर

दूसरा थ्रो: 84.03 मीटर

तीसरा थ्रो: फाउल

चौथ थ्रो: 82.86 मीटर

पांचवां थ्रो: फाउल

फाइनल में सचिन यादव का प्रदर्शन-

पहला थ्रो: 86.27 मीटर

दूसरा थ्रो: फाउल

तीसरा थ्रो: 85.71 मीटर

चौथ थ्रो: 84.90 मीटर

पांचवां थ्रो: 85.96 मीटर

छठा थ्रो: 80.95 मीटर

Created On :   18 Sept 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story