PM Modi Cancels Ravan Dahan Event: दिल्ली में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में PM मोदी और अमित शाह नहीं होंगे शामिल, जानें क्यों लिया ये फैसला

दिल्ली में आयोजित दशहरा कार्यक्रम में PM मोदी और अमित शाह नहीं होंगे शामिल, जानें क्यों लिया ये फैसला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंद्रपस्थ एक्सटेंशन रामलीला मैदान में आयोजित दशहरा उत्सव स्थागित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि दिल्ली में तेज बारिश होने की वजह से उनके कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है। इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी केशव रामलीला पीतमपुरा में जाने के लिए अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है।


दरअसल, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में भारी बारिश देखने को मिल रहा है। इस वजह से रावण दहन का कार्यक्रम रद्द किया जा रहा है। वहीं, दिल्ली, नोएडा, पटना समेत देश के कई राज्यों में बारी बारिश की वजह से रावण के पुतले गिर गए हैं या आधे से ज्यादा टूट गए हैं। ऐसे में रावण दहन देखने जा रहे कई लोगों को बारिश के चलते वापस अपने घरों में लौट गए हैं।

देशभर में दशहरा के धूम के बीच दिल्ली में भारी बारिश ने मजा किरकरा कर दिया है। इंद्रपस्थ के रामलीला मैदान में रावण दहन से पहले भारी बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते रावण का पुतला गिला हो गया है। ऐसे में पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया है। वहीं, लाल किले स्थित रामलीला आयोजन में भी भारी बारिश के चलते रावण का पुतला भीग गया है। इसके बाद पुतले को बारिश से बचान के लिए आयोजकों ने उसे ढ़केन की व्यवस्था की।


उधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लालू किले में श्री धार्मिक लीला समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंची। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण के पुतले का दहन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानवता अच्छाई की जीत से फलती-फूलती है और भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक है।

Created On :   2 Oct 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story