Breaking News: आज की बड़ी खबरें 20 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

आज की बड़ी खबरें 20 सितंबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव
20 सितंबर 2025 दैनिक भास्कर में आज की ताज़ा बड़ी खबरें, दुनिया, देश, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यापार, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, जुर्म, जीवन शैली एवं राशिफल की हिंदी न्यूज़ पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 20 Sept 2025 5:03 PM IST

    पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही हैं अपना रास्ता मुख्यमंत्री योगी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लोकभवन सभागार में नारी की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए समर्पित महत्वाकांक्षी अभियान ‘मिशन शक्ति-5.0’ का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, लेकिन आज वे खुद अपने रास्ते बना रही हैं। उन्होंने कहा कि नारी सम्मान उनकी प्राथमिकता है, यही वजह है कि 2017 के बाद से प्रदेश में महिलाओं की स्थिति में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत साफ होती है तो योजनाएं खुद अपना रास्ता बना लेती हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का बटन दबाकर उद्घाटन किया।

  • 20 Sept 2025 4:30 PM IST

    असम में ज़ुबिन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को नई दिल्ली में लोकप्रिय गायक ज़ुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को प्राप्त करेंगे। असम सरकार ने 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान कोई भी सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मनोरंजन आयोजन या सरकारी भोज आयोजित नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सिंगापुर में गर्ग का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और उनका शरीर भारतीय राजदूत तथा गायक के एक करीबी मित्र को सौंपा गया। सीएम सरमा ने कहा, “ज़ुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर आज नई दिल्ली पहुंचेगा और हम उसे रविवार सुबह 6 बजे गुवाहाटी लाएंगे। सबसे पहले उनके घर काहिलीपाड़ा ले जाया जाएगा।”

  • 20 Sept 2025 4:15 PM IST

    टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, सिर्फ एक मैच ही जीता पाकिस्तान

    एशिया कप 2025 में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाना है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को आयोजित होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 3 मैच अपने नाम किए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच एशिया कप (टी20 फॉर्मेट) के कुल तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते। आइए, मैच-दर-मैच दोनों देशों के बीच टी20 फॉर्मेट के एशिया कप का इतिहास जानते हैं।

  • 20 Sept 2025 4:01 PM IST

    ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के किस सीन से लक्ष्य लालवानी का जुड़ाव, एक्टर ने कही ये बात

    अभिनेता लक्ष्य लालवानी ने सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से ओटीटी वर्ल्ड में डेब्यू किया है। जब उनसे पूछा गया कि कैसे वह इस सीरीज से खुद को कनेक्ट करते हैं और वह कौन सा सीन है जो उनके जीवन से जुड़ा है, तो लक्ष्य लालवानी ने खुलकर बात की। ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लक्ष्य लालवानी ने कहा, "मुझे कहानी के साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ। स्क्रिप्ट बहुत बाद में आई, क्योंकि जब हम कास्टिंग के लिए चुने गए, उसी समय हम सभी के पास स्क्रिप्ट आई। उसी समय हम सभी ने इसे पढ़ा भी। जब पहली बार मुझे ऑडिशन के लिए सीन मिला, वह सीन था जो आप ट्रेलर में भी देखते हैं। ट्रेलर में मैं सहर बाम्बा के किरदार से बात कर रहा हूं और कहता हूं कि 'सितारे तो बहुत हैं पर आसमान एक ही है,' यह सीन मुझे बहुत निजी लगा।"

  • 20 Sept 2025 3:54 PM IST

    'एनसीडी' ऐसी बीमारियां हैं जो दिखती नहीं, लेकिन मारती जरूर हैं डब्ल्यूएचओ ने चेताया

    आजकल जिंदगी की रफ्तार इतनी तेज हो गई है कि न किसी के पास खाने का वक्त है, न सोने की फिक्र और न अपनों संग बैठकर दो पल बिताने की सुध! लोग दिन भर की थकान को कोल्ड ड्रिंक से धोते हैं, स्ट्रेस को सिगरेट के छल्लों में उड़ाते हैं या शराब में घोल कर पी जाते हैं। ऊपर से काम का प्रेशर, सोशल मीडिया की दौड़ और रिश्तों की उलझनें। इसी का नतीजा है कि कुछ ऐसी बीमारियां शरीर में प्रवेश कर रही हैं जिनके लक्षण प्रत्यक्ष तौर पर दिखते नहीं हैं। बीमारियां जो दिखती नहीं हैं लेकिन भीतर ही भीतर शरीर को खोखला करती रहती हैं। इन्हें ही कहा जाता है एनसीडी (नॉन कम्युनिकेबल डिजीज) यानी गैर संचारी रोग।

  • 20 Sept 2025 3:40 PM IST

    ओमान के खिलाफ जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, इस तरह बातों में पाकिस्तान पर कस दिया तंज

    एशिया कप 2025 इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते दिन भारत ने एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला ओमान के खिलाफ खेला। जिसमें भारत ने 21 रनों से शानदार जीत हासिल की। वहीं टीम ओमान ने भारत को बराबर की टक्कर दी और भारत के लिए इस जीत तो थोड़ा मुश्किल भी बनाया। ओमान ने अपने बेस्ट खेल दिखाया। भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुकी थी, इसलिए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मुकाबले में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का फैसला किया। इस मैच में सूर्या खुद बल्लेबाजी करने मैदान पर नहीं उतरे लेकिन जीत के बाद उनके एक बयान ने सबका ध्यान खींच लिया।

  • 20 Sept 2025 3:31 PM IST

    मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता ओमान के खिलाड़ियों का दिल, साझा किए अनुभव

    भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के 12वें मैच में ओमान को हराने के बाद इस टीम के खिलाड़ियों के साथ बातचीत की। इस दौरान सूर्या ने बहुमूल्य सलाह और अनुभव साझा करते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • 20 Sept 2025 3:21 PM IST

    गुजरात प्रधानमंत्री मोदी को मिली अनोखी पेंटिंग, बच्ची ने मां के साथ उनके यादगार पल को दिखाया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के भावनगर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान, एक बच्ची जसमिका बंसल ने उन्हें एक खास फोटो कोलाज भेंट किया, जिसमें उनके जीवन के विभिन्न पलों को दर्शाया गया है, खासतौर पर उनकी मां हीराबेन मोदी के साथ बिताए गए यादगार पल।

  • 20 Sept 2025 3:16 PM IST

    'भारत की विदेश नीति विफल', ट्रंप के एच-1बी वीजा शुल्क वृद्धि पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की प्रतिक्रिया

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की है कि अमेरिकी कंपनियों को अब विदेशी कर्मचारियों के लिए एच-1बी वीजा हासिल करने के लिए सरकार को 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा। इस पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने शनिवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारत की विदेश नीति और कूटनीति पूरी तरह विफल रही है।

  • 20 Sept 2025 2:56 PM IST

    सतना के अंशुमान ने सेना के लिए बनाए ‘सुसाइड ड्रोन’

    जिले के एक छोटे से गांव किटहा के रहने वाले अंशुमान शुक्ला ने भारतीय सेना के लिए दो ऐसे ड्रोन बनाए हैं जो दुश्मनों के दांत खट्टे कर देंगे। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 609 ईएमई बटालियन के कैम्पस में ड्रोन की सफल टेस्टिंग के बाद अंशुमान इसकी रेंज बढ़ाने की दिशा में अभी भी काम कर रहे हैं।

Created On :   20 Sept 2025 8:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story