जिसकी नीयत ठीक रहती है, उसे परमेश्वर का भी आशीर्वाद मिलता है- शिंदे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पीछे राज्य की लाखों जनता और माता-बहनों का आशीर्वाद है, उसका बाल बांका नहीं हो सकता। जिसकी नियत ठीक रहती है उसको परमेश्वर का भी आशीर्वाद मिलता है। लेकिन जिन्होंने मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के लिए अपने विचारों को छोड़ दिया है उससे और क्या अपेक्षाएं की जा सकती है? शनिवार को मुख्यमंत्री ने सातारा के दौलतनगर में राज्य स्तरीय सरकार आपके द्वार अभियान का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील, प्रदेश के उत्पादन शुल्क मंत्री शंभूराज देसाई सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे। इस मौके पर सरकार आपके द्वार अभियान के तहत सातारा में 25 हजार 699 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन लोगों को तमाचा है जो पिछले कई महीनों से राज्य सरकार के गिरने का मुहूर्त निकाल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को गैर कानूनी करार देने वालों को ही आउटडेटेड (पुराना) कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास हासिल करना महत्वपूर्ण होता है। जनता का विश्वास प्राप्त करने के लिए समय देना होता और जूझना पड़ता है। मैं सुबह से लेकर रात को तीन से चार बजे तक काम करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सातारा के महाबलेश्वर स्थित दरेगांव मेरी जन्मभूमि है। जबकि कर्मभूमि ठाणे जिला है। मैं किसान का बेटा हूं। इसलिए मुझे खेती करना पंसद है। इसलिए मैं गांव में आने के बाद खेती करता हूं। लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि मैं खेती करने के लिए मुंबई से हेलिकॉप्टर में सातारा आता हूं। मेरा उनसे सवाल है कि क्या किसान का बेटा हेलिकॉप्टर में नहीं बैठ सकता? मैं मुख्यमंत्री के नाते हेलिकॉप्टर से आता हूं क्योंकि सड़क के रास्ते मुंबई से सातारा आने में आठ घंटे लगते हैं। इसलिए समय बचाने के लिए मैं हेलिकॉप्टर से आता हूं।
Created On :   13 May 2023 8:03 PM IST