बिहार एसआईआर पर बवाल: कांग्रेस महासचिव और पार्टी के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने ईसी पर आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में समानता और पारदर्शिता की कमी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार एसआईआर को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को चुनाव आयोग पर फिर से हमला बोलते हुए कहा कि मतदाता सूची से गैर नागरिकों को हटाने के लिए वोटिंग लिस्ट में गहन पुनरीक्षण की जरूरत पर बल दिया है, कांग्रेस का कहना है कि चुनाव आयोग ने बिहार में कितने गैर नागरिकों के नाम वोटिंग लिस्ट से हटाए है, इसकी जानकारी देशवासियों के सामने सार्वजनिक करें। रमेश ने ईसी परएसआईआर प्रक्रिया में समानता और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने का कहना है कि हटाए गए गैर नागरिकों की सूची सार्वजनिक होते ही उनकी पोल खोल जाएगी।
आपको बता दें बिहार एसआईआर पर टॉप कोर्ट में मंगलवार से फिर से सुनवाई शुरू होने जा रही है।उन्होंने एक समाचार पत्र में प्रकाशित एक लेख की तस्वीर भी सोशल मीडिया पोस्ट में साझा की, जिसमें एसआईआर प्रक्रिया का विश्लेषण किया गया है। विश्लेषण में दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप ने बड़े पैमाने पर लोगों के मताधिकार से वंचित होने की आशंकाओं को कम किया है, लेकिन एसआईआर की पूरी प्रक्रिया में सटीकता, समानता, पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
विपक्ष बिहार एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष शुरु से ही कड़ा विरोध कर रहा है। विपक्ष चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ बीजेपी के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगा चुका है। चुनाव आयोग विपक्ष के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर चुका है। ईसी का साफ कहना है कि किसी भी पात्र सिटीजन को वोटिंग लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा, वहीं किसी भी अपात्र व्यक्ति को वोटर लिस्ट में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
चुनाव आयोग ने बीते दिन सोमवार को बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, इस ऐलान के तहत 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 14 नवंबर को वोटिंग काउंटिंग होगी।
Created On :   7 Oct 2025 1:47 PM IST