पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ हुई बैठक

पीएम मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी के साथ हुई बैठक
  • प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय मिस्त्र दौरा
  • मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से आज मुलाकात
  • पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया। ऑर्डर ऑफ द नाइल' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया और प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय मिस्त्र दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत अल-हकीम मस्जिद के दौरे से की। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल सीसी से मुलाकात करेंगे। शनिवार को पीएम मोदी की मिस्र के प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी।

आपको बता दें पीएम जिस मस्जिद का दौरा करेंगे उस मस्जिद का निर्माण फ़ातिमिद राजवंश के पांचवें ख़लीफ़ा अल-अज़ीज़ ने दसवीं शताब्दी (990 ईस्वी) के आख़िर में शुरू करवाया था, फ़ातिमिद राजवंश अरब मूल का एक इस्लाइमी शिया राजवंश था, बाद में साल 1013 में अल-हकीम ने इसके निर्माण को पूरा किया था। पीएम मोदी 26 सालों में मिस्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं, पीएम मोदी की ये पहली मिस्र यात्रा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में मिस्र की सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे।

काहिरा में दो युवा प्रमुख योग प्रशिक्षक रीम जाबक और नाडा एडेल ने पीएम मोदी से मुलाकात की, पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से दोनों योग प्रशिक्षकों से बातचीत की। पीएम ने योग के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए उनकी सराहना की और उन्हें भारत आने के लिए प्रोत्साहित किया।

इससे पहले काहिरा पहुंचे पीएम मोदी का रिट्ज कार्लटन होटल में प्रवासी भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के बारे में जानकारी दी, पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी भरे स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हुआ। इस मौके पर 'वंदे मातरम' और 'मोदी-मोदी' के नारे सुनाई दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने पहले दिन राजधानी काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली से मुलाकात की। पीएम मोदी ने मिस्त्र यात्रा को लेकर कहा कि मुझे विश्वास है कि इस यात्रा से मिस्र और भारत के रिश्ते मजबूत होंगे।

Created On :   25 Jun 2023 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story