Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, कहा- 'इस फॉर्मेट से दूर जाना बिल्कुल आसान नहीं'

- विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
- विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दी जानकारी
- किंग कोहली ने 68 मैचों में भारत की कप्तानी की
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। विराट कोहली 36 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए दिखे थे और भारत 5 मैचों की सीरीज में 1-3 से हार गई थी। इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ा था, इसके बाद वो स्ट्रगल करते हुए नजर आए थे। कोहली ने संन्यास लेने की घोषणा ऐसे समय में की है जब सिलेक्टर्स कुछ ही दिनों में इंग्लैंड में होने वाले 5 टैस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनेंगे। बता दें, विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अब वो वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।
कब हुआ था विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू?
बता दें, विराट कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में हुआ था। विराट कोहली ने उस समय में अपनी पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। वहीं, उनके लास्ट टेस्ट के बारे में जानें तो, वो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला था। ये टेस्ट जनवरी 2025 में खेला गया था। इस लास्ट टेस्ट में कोहली ने अपनी पहली पारी में 17 रन और दूसरी में 6 रन बनाए थे। विराट कोहली ने कुल 123 टेस्टे मैच खेले हैं और उस दौरान उन्होंने 46.87 के हिसाब से 9 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट में 30 शतक और 31अर्धशतक भी जड़े हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया संन्यास का ऐलान
विराट कोहली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए संन्यास की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि, 'टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल बीच चुके हैं। ईमानदारी से बताऊं तो मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे किस सफर तक लेकर जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे शेप दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए हैं जिनको मैं जीवनभर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही पर्सनल एक्सपीरियंस है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे मूमेंट्स जिनको कोई नहीं देखता लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं।'
मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा- किंग कोहली
कोहली ने आगे कहा कि, जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो से बिल्कुल भी आसान नहीं है- लेकिन ये सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दे दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं- खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान शेयर किया है और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा है और आगे बढ़ाया है। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।
कैसा रहा किंग कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड?
विराट कोहली टेस्ट हिस्ट्री में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। विराट ने 68 मैचों में भारत की कप्तान की है, जिसमें से 40 में टीम को जिताया है। कोहली ने कैप्टेंसी संभाली थी तब भारतीय टीम सातवें स्थान पर पहुंची थी। लेकिन विराट ने खुद और अपने प्लेयर्स की मेहनत से भारतीय टीम को वर्ल्ड नबंर 1 पोजिशन पर पहुंचाया था।
Created On :   12 May 2025 11:50 AM IST