- Dainik Bhaskar Hindi
- Entertainment
- Anushka Sharma says Paatal Lok season 2 quite possible
दैनिक भास्कर हिंदी: Web Series: पाताल लोक का सीज़न-2 आएगा या नहीं? जानिए क्या कहा शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अनुष्का शर्मा को आखिरी बार आंनद एल राय की 2018 की रिलीज़ फिल्म ज़ीरो में देखा गया था। हाल ही में अनुष्का शर्मा ने डिजिटल वर्ल्ड में कदम रखा है। उनके प्रोडक्शन की रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक की काफी चर्चा भी हो रही है। अनुष्का की इस क्राइम सीरीज में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में है। दोनों की एक्टिंग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। जिस तरह पाताल लोक का पहला सीजन लोगों को पसंद आ रहा है उससे इसके दूसरे सीजन की भी चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि अनुष्का शर्मा को लगता है कि पाताल लोक सीज़न-2 पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। लेकिन उन्होंने अगले सीज़न की संभावना से इनकार भी नहीं किया।
अमेज़न चाहे तो दूसरा सीज़न संभव
दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने पीटीआई से कहा, 'आपको सीजन-2 के बारे में और जानने के लिए इंतजार करना होगा। मैं अभी से ज्यादा कुछ खुलासा नहीं करना चाहती हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि यह हो भी सकता है। इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी लेकिन हां अगर अमेजन प्राइम वीडियो चाहेगा तो वह निश्चित तौर पर इस सीरीज के दूसरे सीजन को दर्शकों के सामने पेश करेंगी। हम हमेशा उन कहानियों के प्रति सच्चे रहे हैं जो हम बताना चाहते हैं और हम ऐसा करना जारी रखेंगे। हम भविष्य में भी इसी तरह की सराहना की उम्मीद करते हैं। बता दें कि इस सीरीज की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है जो अनुष्का के साथ उनकी फिल्म 'एनएच10' के समय से जुड़े हुए हैं।
सुदीप शर्मा पर अनुष्का को पूरा भरोसा
अनुष्का ने सुदीप शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, 'हम लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और वह मेरे भाई जैसे हैं। वह जो कुछ भी लिखते हैं, मुझे उस पर भरोसा है। किसी भी मुश्किल कहानी को साधारण शब्दों में कैसे कहना है, वह इस बात को भली-भांति जानते हैं। हम लोगों ने साथ मिलकर कई अच्छे काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।' बता दें कि पाताल लोक के नौ एपिसोड है जिसकी कहानी दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के इर्द गिर्द घूमती है। बहुत दिन से हाथीराम को कोई केस नहीं मिलता है और अचानक से उन्हें एक लोकप्रिय टीवी पत्रकार को मारने की कोशिश करने पर हुए बवाल का केस मिल जाता है। इस केस की छानबीन करते हुए वह देश में जाति, धर्म, समुदाय और लिंगभेद जैसे कई मुद्दों को उजागर करता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Web series: विवादों में घिरी पाताललोक की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत
दैनिक भास्कर हिंदी: WEB SERIES: हमसफर है 3 का ट्रेलर जारी, 6 जून को शो होगा रिलीज
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब शो एक्टर्स को नया करने का मौका देता है : सुमीत व्यास
दैनिक भास्कर हिंदी: Web Series: मनी हाइस्ट के इंडियन रिमेक में आयुष्मान बनेंगे प्रोफेसर, शाहरुख खान बर्लिन!
दैनिक भास्कर हिंदी: वेब शो आरईजीसीटीएक्स2 के लिए संगीत तैयार करेंगे अंकुर तिवारी