कार्टून कैरेक्टर जैसा हो गया इस युवक का शरीर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आकर्षक दिखने के चक्कर में कई बार युवा गलत राह पकड़ लेते हैं और फिर किसी न किसी बीमारी या साइड इफेक्ट का शिकार हो जाते हैं। सेना में रह चुके एक युवक के साथ ऐसा ही कुछ हुआ। उसके मसल्स कुछ अजीब तरीके से फूलते गए और सुंदर सिक्स पैक वाली बाॅडी का लोग मजाक बनाने लगे।
किरिल कुछ वक्त पहले आम इंसान की तरह ही दिखाई देते थे
यह युवक किरिल तेरेसिन रूस का रहने वाला है जिसकी उम्र 21 साल बतायी जाती है। किरिल कुछ वक्त पहले आम इंसान की तरह ही दिखाई देते थे लेकिन बाद में उन्हें कुछ ऐसी पहचान मिली जिसकी उन्होंने कभी भी उम्मीद भी नही की होगी।
मसल्स डेवलप करने वाले इंजेक्शन
दुबले पतले लोगों का अक्सर मजाक बनने में भी देरी नही लगती। किरिल अपने साथ ऐसा कुछ नही होने देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अपनी बाॅडी को आकर्षक बनाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने कई प्रकार के सप्लीमेंट लेने शुरू कर दिए। किरिल जल्दी ही रिजल्ट चाहते थे जिसका परिणाम ये हुआ कि वे मसल्स डेवलप करने वाले इंजेक्शन लेने लगे।
मसल्स अच्छी तरह डेवलप होने लगे
ऐसे इंजेक्शन में बॉडी बिल्डर साइट एंहान्समेंट ऑयल जिसे आमतौर पर सिंथॉल कहा जाता है का यूज किया जाता था। पहले तो इनके मसल्स अच्छी तरह डेवलप होने लगे जिसे किरिल बेहद खुश थे, लेकिन बाद में ये फूलते ही गए और जरूरत से ज्यादा बड़े हो गए।
Created On :   18 Nov 2017 12:13 PM IST