- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- ajab-gajab: girls are forced to be pregnant in Nigeria for Baby farming
दैनिक भास्कर हिंदी: यहां लड़कियों को किया जाता है जबरन प्रेग्नेंट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

डिजिटल डेस्क । आपने दुनिया में कई अजब गजब किस्से सुनें होगें, जिसमें कुछ तो इतने हैरान करने वाले होगें जिन पर यकीन भी करना कई बार बहुत मुश्किल हो जाता है। आज भी दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां मानव अधिकार हैं तो लेकिन कोई उन्हें मानता नहीं है। लोग अपना दबदबा बनाने या पैसा कमाने के लिए सारी हदें पार कर देते हैं। दरअसल पैसा और रुतबा ऐसी चीज है जो किसी भी इंसान को निर्दयी बना देता है। वहीं जहां एक तरफ लोग चांद पर जा रहे है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों को जमीन ही नर्क से बदतर जिंदगी दे रही है। आज हम आपको ऐसे ही एक किस्से से रूबरू करवा रहें हैं, जो बेहद ही अजीब होने के साथ-साथ घिनौना भी है, लेकिन है सच्चाई। दरअसल नाइजीरिया में कुछ जगह पॉल्ट्री फॉर्म की तरह ही बेबी फार्मिंग के काम को अंजाम दिया जा रहा है और ये सब होता है सिर्फ पैसों के लिए।
दरसअल नाईजीरिया दुनिया के बेहद गरीब देशों में से एक हैं। जहां हर चीज ऊंचे से ऊंचे दामों में बिकती है। यहां की जमीन में खेती करना बहुत मुश्किल है। इसलिए शायद लोगों ने पैसे कमाने के अजीब तरीके ढूंढ लिए हैं। इन तरीकों में एक है बेबी फार्मिंग, जो कि बदनाम है लेकिन यहां के लोग पेट भरने के लिए इसे भी करते है।
आपको बता दें कि अफ्रीका महाद्वीप में अत्यधिक गरीबी होने की वजह से अन्य देशों की कुरीतियों की तरह ही नाईजीरिया में बेबी फार्मिंग जैसे बेहद ही घिनौने काम वाला कारोबार जोर पकड़ रहा है। इस कारोबार में पॉल्ट्री फॉर्म की मुर्गियों की तरह 13 से 18 साल की लड़कियों को जबरन प्रेग्नेंट कर बच्चे पैदा किये जाते हैं। जिसके बाद उन बच्चों को ऐसे लोगों को बेच दिया जाता है जिनके बच्चे नहीं होते।
यही नही, बेबी फार्मिंग के दौरान प्रेग्नेंट लड़कियों को कड़ी निगरानी और बंदूको के साये में रखा जाता है। इस पूरे घटनाक्रम को देश में मौजूद अनाथालय और अस्पताल ही चोरी-छिप अंजाम देते हैं। हालाँकि कि नाइजीरिया में अबॉर्शन कराना गैरकानूनी है। इसलिए ये लड़कियां एबॉर्शन भी नहीं करा सकती। इसी का फायदा उठा कर बेबी फार्मिंग का काम किया जाता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।