भारतीय राजाओं के ऐसे अजब-गजब शौक देख कर फटी रह जाती थी अंग्रेजों की आंखे

ajab-gajab: know some strange stories of hobby of Indian kings
भारतीय राजाओं के ऐसे अजब-गजब शौक देख कर फटी रह जाती थी अंग्रेजों की आंखे
भारतीय राजाओं के ऐसे अजब-गजब शौक देख कर फटी रह जाती थी अंग्रेजों की आंखे

डिजिटल डेस्क । एक समय था जब भारत में राजाओं का राज हुआ करता था। बड़ी-छोटी कई तरह की रियासतें थीं जो भारत को अलग-अलग तरह से समेटे हुए थी। मराठा, मुगल, राजपूत और भी ना जाने कितनी रियासते हमारे देश में रहीं। उस वक्त भारत एक ऐसा देश हुआ करता था जहां कोई भूखा नहीं सोता था, राजा अपनी प्रजा का पूरा खयाल किया करते थे, लेकिन कभी-कभी कुछ सनकी राजा भी जिन्होंने कई ऐसे कारनामें किए, जिन्हें सुनकर आज भी लोग हंस पड़ते हैं। दरअसल ठाठ-बाट और शानों-शौकत के बीच इन राजाओं को इस बात का होश नहीं होता था कि वो अपनी पॉवर किस तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। भई फिर वो खुद राजा होने के कुछ फायदे उठाते थे, जो उन्हें आम लोगों से अलग बनाए रखता था। हमारे देश के राजाओं के शौक देख कर अंग्रेजों की भी आंखे फटी रह गई थीं। आज हम आपको हमारे देश के कुछ ऐसे ही राजाओं ने किस्सों के बारे मे बताने जा रहे है जिन्हें जान कर अच्छों अच्छों के कान खड़े हो जाते हैं।

 

Created On :   6 May 2018 12:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story