टोल प्लाजा और घर के अंदर से निकलीं है इन देशों की बाॅर्डर

Amazing Borders of the world, Belgium and the Netherland and UK
टोल प्लाजा और घर के अंदर से निकलीं है इन देशों की बाॅर्डर
टोल प्लाजा और घर के अंदर से निकलीं है इन देशों की बाॅर्डर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो देशों की बाॅर्डर, एक की इजाजत के बगैर दूसरे देश की सीमा में जाना पाॅसिबल नहीं, यदि ऐसा हो जाए तो जान पर आ बनती हैं। स्थिति तब और बिगड़ जाती है जब उन देशों को आपसी मनमुटाव के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां हम आपको ऐसी बाॅर्डर की ओर ले जा रहे हैं जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगे...

नीदरलैंड-बैल्जियम बॉर्डर

एक तरफ नीदरलैंड है और दूसरी ओर बेल्जियम।  इस बार्डर की खासियत है कि ये एक मकान के भीतर से निकला है। यहां बीच से खिंची हुई सीमा रेखा के दोनों ओर अलग-अलग नाम दोनों देशों के लिखे हुए भी देखे जा सकते हैं। 

तीन देशों का बॉर्डर

ये सरहद सबसे अजीब कही जा सकती है। यहां तीन देशों की सीमाएं हैं। एक तरफ अर्जेंटीना है और उसके सामने हैं प्राग्वे, जबकि तीसरी तरफ ब्राजील है। तीनों देशों की सीमाओं को एक नदी विभाजित करती है।

इंग्लैंड-स्पेन बॉर्डर

आपको जानकर एक बार फिर आश्चर्य होगा, लेकिन इन दोनों देशों की सीमाएं नदी या घर के अंदर से होकर नहीं गुजरीं हैं, इन्हें कोई अलग कर रहा है तो वह है टोल प्लाजा। इंग्लैंड और स्पेन की बाॅर्डर संभवतः सबसे अलग ही एरिया कवर करती है। 

Created On :   9 Sept 2017 9:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story