अनोखे style से आशीर्वाद दे रहे झाड़ू वाले बाबा को देखकर सब हैरान ,देखें video
By - Bhaskar Hindi |29 Aug 2017 7:26 AM IST
अनोखे style से आशीर्वाद दे रहे झाड़ू वाले बाबा को देखकर सब हैरान ,देखें video
डिजिटल डेस्क,भोपाल। ‘बाबा’ शब्द सुनते ही एक अलग ही छवि दिमाग में घर कर लेती है कि एक ऐसा व्यक्ति जो सौम्य है सभ्य है और सरलता से ‘अहिंसा’ से जीवन जीता है। खासकर बौध भिक्षु बेहद शांत माने जाते हैं।
ये कम बोलते है, धीरे बोलते हैं और ज्यादातर ध्यान लगाते हैं। लेकिन अगर हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे बौध भिक्षु के बारे में, जो अंहिसा से लोगों के कष्ट दूर करते हैं। ये भिक्षु सिर पर हाथ फेर कर नहीं बल्कि झाडू से पीटकर आपको आशीर्वाद देते हैं। इनका ये वीडियो देख आप भी हैरान रेह जाएंगे और सोचेंगे कि आज कल के सभी संन्यासियों को हो क्या गया है?
Created On :   29 Aug 2017 12:34 PM IST
Next Story