- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Commentary in Sanskrit language, dhoti-kurta instead of jersey, strange cricket tournament being played in Bhopal
अजब-गजब : संस्कृत भाषा में कॉमेंट्री, जर्सी के बदले धोती-कुर्ता, भोपाल में खेला जा रहा है अजब क्रिकेट टूर्नामेंट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया के लिए भले ही क्रिकेट एक खेल होगा लेकिन भारत में यह किसी त्योहार से कम नहीं है। देश में क्रिकेट की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजारों प्रोफेशनल और लाखों गली क्रिकेटर्स हर शहर में मौजूद हैं। आईपीएल की शुरुआत के बाद क्रिकेट की लोकप्रियता देश में बढ़ती ही चली गई है। इस टूर्नामेंट को देखते हुए देश के हर शहर में कई प्रकार के टूर्नामेंट्स आयोजित कराए जाते हैं। लेकिन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अजब टूर्नामेंट खेला जा रहा है।
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) February 13, 2019
धोती-कुर्ता पहन खेल रहे हैं खिलाडी
बुधवार 4 जनवरी को शुरु हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन अंकुर खेल एकेडमी द्वारा कराया गया है। इस टूर्नामेंट में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, विदिशा गुना और सीहोर समेत की जिलों की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह रही कि, इसमें खेल रहे सभी खिलाड़ियों ने धोती-कुर्ता पहनकर मैच खेले। वहीं इस दौरान खिलाड़ी आपस में संस्कृत भाषा में ही बात करते दिखाई दिए। यहां तक की इस टूर्नामेंट में कॉमेंट्री भी संस्कृत भाषा में ही की जा रही थी।
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 5, 2023
संस्कृत भाषा को बचाना उद्देश्य
इस अजब टूर्नामेंट का मकसद बिल्कुल भी अजीब नहीं है। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि, इस टूर्नामेंट के अधिक्तर खिलाड़ी संस्कृत महाविद्यालयों में पढ़ते हैं और इसके आयोजन का प्रमुख उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार करना और उसे बचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार नहीं किया गया बल्कि यह इस प्रतियोगिता का तीसरा साल था और अगली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
Celebs की शादी: केट और विक्की ही नहीं, पहले भी अपनी शादी को सीक्रेट रखने के लिए कई सेलिब्रिटीज कर चुके है अजब-गजब चीजे
दैनिक भास्कर हिंदी: अजब-गजब - दो सुरक्षा संस्थानों में 50 प्रश. अटेंडेंस, दो में 100 फीसदी!
दैनिक भास्कर हिंदी: बीमा कंपनी के अजब-गजब नियम कायदे -ऑक्सीजन लेवल सही, इसलिए कैशलेस नहीं