अजब गजब: बीच हाईवे पर भाभी का स्वैग देख पूरा सोशल मीडिया रह गया सन्न, रील हो रही बहुत ही तेजी से वायरल

बीच हाईवे पर भाभी का स्वैग देख पूरा सोशल मीडिया रह गया सन्न, रील हो रही बहुत ही तेजी से वायरल
  • सोशल मीडिया पर भाभियों के कई वीडियो होते हैं वायरल
  • हाथ में बंदूक लेकर भाभी ने किया शानदार डांस
  • लोगों ने दिए रिएक्शंस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर भाभियों के डांस का वीडियो वायरल होता है। कहीं कोई भाभी डीजे पर नाचती हैं तो कहीं कोई कीर्तन में नाचती नजर आती हैं। ऐसे ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन वो भाभी ना तो शादी में हैं और ना ही कीर्तन में बल्कि भाभी बीच हाइवे पर रुककर हाथों में बंदूक लेकर नाच रही होती हैं। उन्होंने हरे रंग की साड़ी पहनी होती है और गजब ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। भाभी का स्वैग इतना शानदार होता है कि लोग देखकर सन्न रह गए थे। कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है।

हाइवे के बीच भाभी ने दिखाया स्वैग

वीडियो में देखा जा सकता है कि, खुला आसमान, चौड़ी सड़क और ट्रैफिक की परवाह किए बिना ही एक महिला, जो भाभी स्टाइल में पूरी तैयार है, मस्ती में ठुमके मार रही होती है। लेकिन खास बात ये है कि हाथ में कोई डांडिया नहीं है बल्कि बंदूक है जो उनके पूरे डांस को एक अलग ही लेवल पर ले गया है। भाभी का डांस कोई आम नाच नहीं, उसमें एक दबंगई, एक रौब और जबरदस्त कॉन्फिडेंस नजर आता है और भाभी शानदार गाने पर नाच रही होती हैं।

कहां का बताया जा रहा है वीडियो?

ऐसा माना जा रहा है कि, ये वीडियो कानपुर-दिल्ली हाईवे का है। हालांकि, भाभी के हाथ में जो बंदूक है, वो असली है या नकली इसके बारे में किसी को पता नहीं चला है। लेकिन लोगों को भाभी का डांस नहीं बल्कि उनका स्वैग और कॉन्फिडेंस पसंद आ रहा है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसको अब तक कई लोगों ने देखा है। साथ ही लोगों ने लाइक भी किया है। कुछ लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, भाभी के हाथ में जो असला है वो किसी की जान ले सकता है। तो दूसरे ने लिखा है कि, भाभी तो दबंग निकली हैं। वहीं, एक ने कहा कि इस पर कब एक्शन लिया जाएगा।

Created On :   11 July 2025 4:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story