अनोखी लव स्टोरी: 50 साल की महिला को इतने छोटे लड़के से हुआ प्रेम, प्रेग्नेंट होते ही रचाई शादी!

50 साल की महिला को इतने छोटे लड़के से हुआ प्रेम, प्रेग्नेंट होते ही रचाई शादी!
  • 50 साल की महिला अपने से इतने छोटे लड़के से हुई प्रेग्रेंट!
  • बेटे के दोस्त से महिला ने रचाई शादी!
  • सोशल मीडिया पर फैंस को ऐसे चौकाया!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर कहते सुना है कि प्रेम करने की कोई सीमा नहीं होती है। इश्क में लोग इतना अंधे हो जाते है कि उनको किसी बात की चिंता नहीं होती है। हिंदी में एक गाना है "न उम्र की सीमा हो न प्यार का हो बंधन" इससे मिलती जुलती एक लव स्टोरी सामने आई है। एक 50 साल की महिला को अपने ही बेटे के दोस्त से प्यार हो गया है। इतना ही नहीं वह उसके बच्चे की मां भी बन गई है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते हो रही है और यह मामला यही नहीं थमा इसकी टीवी चैनलों पर डिबेट भी शुरू हो गई है तो आइए जानते है इस प्रेम कहानी के बारें में...

साउथ चाइना मॉर्निंग की एक पोस्ट के मुताबिक, 50 वर्षिय बिजनेस वुमन सिस्टर शिन डॉयिन है, जो चीन के गुआंगझोउ की रहने वाली है। वह अपने सोशल मीडिया चीनी टिकटॉक पर अपने पति डेफू के साथ डेली लाइफ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती है। 30 साल की एज में वह तलाकशुदा हो गई थी और अपने बेटे के साथ अकेली रहती थी।

50 वर्षिय महिला की लव स्टोरी ऐसे हुई शुरू

करीब छह साल पहले की बात है, इस दौरान चाइनीज न्यू ईयर का मौका था। उसके बेटे ने अपने तीन विदेशी दोस्तों को डिनर के लिए इनवाइट किया। इनमें डेफू भी शामिल था। यह रूसी छात्र होने के बाद भी फर्राटेदार चीनी बोलता था। वह उसके बेटे से कुछ साल बड़ा था। डेफू को उसकी मां के हाथ का बना भोजन बहुत पसंद आया, जिसके बाद वह एक सप्ताह के लिए वहीं रूक गया।

कद लंबा खुद को नहीं रोक पाई

शिन ने अपने एक वीडियो में बताया कि जब उसके बेटे के दोस्त से मुलाकात हुई थी, उस टाइम वह जवां और आकर्षक दिखती थी। एक हफ्ता गुर्जर जाने के बाद डेफू वापस अपने हॉस्टल चले गया, जिसके बाद भी वह शिन से बातचीत करता था और कई सालों तक उसे गिफ्ट्स और सरप्राइज भेजा करता था। महिला ने कहा कि डेफू ने एक दिन अचानक मुझे प्रपोज किया। ये सुनकर मैं दंग रह गई। हालांकि, डेफू मेरे से 20 साल छोटा था, लेकिन उसका लंबा कद होने के कारण खुद को नहीं रोक पाई।

महिला ने कहा कि शिन के बेटे के दोस्त ने जब उसके प्रपोज किया तो ये बात उसने अपने बेटे को बताई। दिलचस्प बात यह है कि बेटे ने हां कर दी। उसके बाद शिन ने डेफू का प्यार स्वीकार कर लिया, जिसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया और अब पूरे चीन की सैर पर निकले है, जहां पर वह खूब रोमांटिक पल बिता रहे हैं।

8 जून को महिला ने चौकाने वाला किया खुलासा

8 जून को इस महिला का 50वां जन्मदिन था। उस दिन महिला ने वीडियो शेयर करते हुए चौकाने वाला खुलासा किया है, जिसमें वह अपने ऑलोवर्स को बताती है कि मैं प्रेग्रेंट हूं और कहा कि इस ढलती उम्र में प्रेग्रेंट होना जोखिम होता है, लेकिन डेफू का प्यार मेरे साथ है तो मुझे किसी का डर नहीं है।

Created On :   8 July 2025 12:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story