अपनी शादी में नशे में धुत पहुंचा दूल्हा, चार घंटे इंतजार से गुस्साए दुल्हन के पिता ने नजरों के सामने रचाई दूसरे शख्स से शादी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र के बुलढाणा से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक पिता ने लड़की की बारात को घर से वापस भेज दिया और शादी में आए एक अन्य लड़के से लड़की की शादी करवा दी। यह घटना 24 अप्रैल को महाराष्ट्र एक जिले मलकापुर पंगरा गांव में हुई थी।
लोगों कि माने तो बताया जा रहा है, कि बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची पर दूल्हा कार से उतरकर दोस्तों के साथ डांस करने लगा। दरअसल दूल्हे मियां अपनी शादी को इतना इंजॉय कर रहे थे शादी का शुभ मुहूर्त निकल गया, और अपनी ही शादी में तय वक्त से 4 घंटे लेट पहुंचा। जिससे नाराज़ पिता ने बेटी की शादी किसी और से कर दी।
शादी में पहुंचा लेट तो किसी और की हो गई दुल्हन
लड़की के पिता के मुताबिक 24 अप्रैल को शाम 4 बजे शादी का मुहूर्त था। लेकिन बारात का इंतज़ार करते-करते लोग थक गए। शादी का शुभ मुहूर्त निकल गया तो परिवारवालों ने दूल्हा ही बदलने का फैसला कर लिया। पिता जी ने अपने ही एक रिश्तेदार से बेटी की शादी कर डाली। लड़की के परिवार ने बताया कि एक तो दूल्हा शादी में 4 बजे की बजाय 8 बजे पहुंचा दूसरे वो नशे में पूरी तरह टल्ली हो चुका था। कार्यक्रम में पहुंचते ही रिश्तेदारों के साथ बदसलूकी करने लगा। पूरा शादी का माहौल खराब हो गया ।
बिन दुल्हन लौटी बारात
ऐसे गैरज़िम्मेदार इंसान के हाथों में कोई पिता अपनी बेटी नहीं सौंपना चाहेगा । दुल्हन के पिता ने भी अपनी बेटी को ऐसे नशेड़ी दूल्हे से शादी करने ने मना कर दिया। लेकिन लड़की का मामला था। शादी की सारी तैयारियां भी हो चुकी थी। इसलिए पिता ने तुरंत एक बैकअप प्लान बनाया और शादी में आए एक रिश्तेदार से बेटी की शादी करा दी। बाद में पुराने वाले दूल्हे ने खूब बवाल किया। खूब कहा सुनी हुई पर पिता जी अपने फैसले से मुकरने को तैयार नहीं थे। लिहाज़ा शराबी दूल्हे को बिन दुल्हन लौटना पड़ा।
Created On :   30 April 2022 7:12 AM GMT