दुनियाभर में लगभग 2000 से ज्यादा आइलैंड मौजूद हैं। 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड भी उनमें से एक है। न्यू यॉर्क में मौजूद ये आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है। दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक के रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड से पहले बिशप रॉक दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड था, लेकिन इसकी जगह अब 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड ले चुका है। ये आइलैंड बिशप आइलैंड के आधे के बराबर है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Ajab Gajab
- Just Room Enough is the smallest island of the world
दैनिक भास्कर हिंदी: ये है दुनिया का सबसे छोटा आईलैंड, जहां है सिर्फ एक घर और एक पेड़
डिजिटल डेस्क। यूं तो दुनिया में कई खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं, लेकिन कुछ आइलैंड ऐसे भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे ही एक आइलैंड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो इतना छोटा है कि इसका साइज जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानें इस आइलैंड के बारे में। न्यू यॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बय के पास स्थित एक आइलैंड दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड है। इस आइलैंड का नाम 'जस्ट रूम इनफ' है। इस आइलैंड का साइज टेनिस कोर्ट के बराबर ही है। इस आइलैंड पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ ही मौजूद है। 'जस्ट रूम इनफ' आइलैंड इतना छोटा है कि ये घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है।


बता दें, पहले ये आइलैंड 'हब आइलैंड' के नाम से जाना जाता था, लेकिन साल 1950 में इस आइलैंड को एक परिवार ने खरीद लिया था। जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस आइलैंड पर एक छोटा सा घर बनाकर एक पेड़ लगवा दिया था। कुछ समय के बाद उन्होंने इस आइलैंड का नाम हब आइलैंड से बदलकर 'जस्ट रूम इनफ' रख दिया था। हालांकि उस समय परिवार के लोगों ने वीकेंड बीताने के लिए इस इस आइलैंड पर घर बनाया था. लेकिन धीरे-धीरे इस छोटे से आइलैंड को देखने के लिए कई टूरिस्ट आने लगे और इस आइलैंड को एक नई पहचान मिल गई।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl