सिर्फ एक बच्ची के लिए जापान में क्यों चलती है ये पूरी ट्रेन ? जानें...
डिजिटल डेस्क, टोक्यो। जापान में की यह मामला आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। जापान में एक जगह सिर्फ एक बच्ची को स्कूल ले जाने और वापस घर छोड़ने के लिए पूरी ट्रेन आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा कोई दूसरा शख्स नहीं होता। ट्रेन बच्ची अकेले ही हर रोज सफल करती है...
देखी बच्ची की लगन
दरअसल, ज्यादा सवारियां ना मिलने और लगातार घाटा होने की वजह से होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था। लेकिन वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी। ट्रेन बंद होने के बाद उसकी मुश्किलें बढ़ गईं और उसने पैदल ही सफर करना शुरू किया। बच्ची की लगने अधिकारियों को प्रभावित कर दिया।
नहीं था कोई साधन
बताया जाता है कि जब अधिकारियों ने देखा कि बच्ची का स्कूल जाने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है तो रेलवे ने इस स्टेशन को फिर से शुरू करने का फैसला किया। अब इस स्टेशन पर ट्रेन दिन में दो बार आती है। एक बार बच्ची को लेने और दूसरी बार छोड़ने।
स्कूल के टाइम के साथ एडजस्ट
इस ट्रेन के टाइम को बच्ची के स्कूल के टाइम के हिसाब से ही एडजस्ट किया गया है। ट्रेन की सेवा बच्ची के हाई स्कूल पास करने तक जारी रहेगी बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा।
Created On :   16 Sept 2017 7:04 AM GMT